क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी आज गोरखपुर में किसानों को देंगे बड़ा तोहफा, संगम में लगाएंगे डुबकी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना (PM Kisan Yojna) की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनके इस दौरे को पीएम मोदी की चुनावी योजना की शुरुआत बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपया ट्रांसफर करेंगे। किसानों को साल तीन किश्त के जरिए 6 हजार रुपये दिया जाएंगे। ये राशि बैंकों से सीधे उनके खातों में पहुंचाई जाएगी। इसके बाद पीएम का तीर्थनगरी प्रयागराज जाने का भी कार्यक्रम है। जहां वे संगम में डुबकी भी लगाएंगे।

PM Narendra Modi to launch PM-KISAN in Gorakhpur on February 24

यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी गोरखपुर के खाद कारखाना मैदान पर किसान रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वह किसानों के साथ मन की बात भी करेंगे। रविवार को पीएम किसान योजना के लॉन्‍च के साथ एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये की पहली किश्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में पीएम-किसान योजना का ऐलान किया था। इसके तहत दो हेक्टेयर तक जोत रखने वाले 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की नकद सहायता देने की घोषणा की गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'कल एक ऐतिहासिक दिन है! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत गोरखपुर से होगी। कृषि मंत्रालय के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा किसानों की अलग-अलग राज्यों में इस योजना के तहत जोड़ा जा चुका है। रविवार को 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लाभार्थी किसानों को इस योजना के तहत 2000 रुपये की पहली किश्त सौपी जाएगी।

कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक अब तक उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने सबसे ज्यादा लाभार्थी किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। केरल, पंजाब और ओडिशा ने इस काम तेजी दिखाई है लेकिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने अब तक काफी कम लाभार्थी किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल ने अभी तक एक भी किसान का नाम पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है। हालांकि इस योजना से पूरे देश के किसानों को जोड़ा जाएगा।

इस योजना को कामयाब बनाने के लिए मोदी सरकार ने खासी तैयारियां की हैं। सभी केंद्रीय मंत्रियों को महत्वपूर्ण जगहों जैसे की कृषि विज्ञान केंद्र, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में भेजा गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली के पुसा कॉम्लेक्स , निर्मला सीतारमण बेंगलुरू में, रविशंकर प्रसाद पटना में, रामविलास पासवान कोलकाता में, जेपी नड्डा लखनऊ में और गजेंद्र शेखावत भुवनेश्वर में योजना का शुभारंभ करेंगे।

Pulwama Attack: कुछ बड़ा करने की तैयारी में भारत, पाकिस्तान में बढ़ी खलबलीPulwama Attack: कुछ बड़ा करने की तैयारी में भारत, पाकिस्तान में बढ़ी खलबली

Comments
English summary
PM Narendra Modi to launch PM-KISAN in Gorakhpur on February 24
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X