क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन-18 को पीएम नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

Google Oneindia News

Recommended Video

Train 18 को PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी, 29 December से Varanasi से होगी रवाना | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। वह 29 दिसंबर को ट्रेन-18 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसमे कोई इंजन नहीं लगा है। यह ट्रेन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से दिल्ली के बीच चलेगी। देश की यह सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन है और यह शताब्दी ट्रेन की जगह लेगी। इस ट्रेन को चेन्नई के इंट्रीगल कोच फैक्ट्री में मेक इन इंडिया मुहिम के तहत बनाया गया है।

सबसे तेज रफ्तार ट्रेन

सबसे तेज रफ्तार ट्रेन

इस ट्रेन के निर्माण में कुल 100 करोड़ रुपए का खर्च आया है। ट्रेन का ट्रायल दिल्ली-राजधानी मार्ग पर 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से किया गया था। 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली यह देश की सबसे तेज ट्रेन बन गई है। इससे पहले किसी भी ट्रेन ने इस गति को नहीं छुआ है। ट्रेन ने जिस तरह से सफलतापूर्वक 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार को छुआ उसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आईसीएफ को इसी तरह के कोच बनाने का निर्देश दिया है।

तमाम सुविधाओं से लैस

तमाम सुविधाओं से लैस

इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का पूरा खयाल रखा गया है। इसमे यात्रियों को वाईफाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली दी गई है। जिसकी मदद से यात्री ड्राइवर से बात भी कर सकते हैं। साथ ही ट्रेन में मॉड्यूलर बायो वैक्यूम टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा, तापमान नियंत्रण की सुविधा भी दी गई है। ट्रेन के भीतर दो एग्जेक्युटिव कोच भी लगाए गए हैं, जिसमे 52 सीटें होंगी। वहीं बाकी के कोच में 78 सीटें होगी। यह ट्रेन सुबह 6 बजे दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से दिल्ली के लिए यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रात को 10.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

आज होगा ट्रायल

आज होगा ट्रायल

इस ट्रेन का आज दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से आगरा कैंट के बीच ट्रायल भी किया जाएगा। यह ट्रेन अधिकतम 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। आज यह ट्रेन 12.15 बजे सफदरगंज से रवाना होगी और एक बजे पलवल पहुंचेगी, 2.10 बजे आगरा कैंट पहुंच जाएगी। इसके बाद यह ट्रेन वापस 3.10 बजे आगरा कैंट से दिल्ली के लिए रवाना होगी और शाम को 5.05 बजे सफदरगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें- नीति आयोग का सुझाव, शराब और तंबाकू हो महंगा, स्कूल में योग को दिया जाए बढ़ावा

English summary
PM Narendra Modi to flag off India's fastest train 18 on 29 december.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X