पीएम मोदी ट्विटर पर फॉलोवर्स के मामले तीसरे स्थान पर पहुंचे, ट्रंप शीर्ष पर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फॉलोअर की संख्या के मामले में दुनिया की तीसरी बड़ी हस्ती हैं। इस मामले में पीएम मोदी आगे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोप फ्रांसिस हैं। डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर 5.33 करोड़ फॉलोअर्स के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया कि 'अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद से ट्विटर पर ट्रंप के फॉलोअर दोगुने हो गए हैं।

वेटिकन सिटी के पोप फ्रांसिस इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं। हालांकि ट्रंप की तुलना में पोप के लगभग 45 लाख कम फॉलोअर्स हैं। इमोदी का निजी ट्विटर खाता नरेंद्र मोदी 4.2 करोड़ फॉलोअर के साथ तीसरे स्थान पर और उनका आधिकारिक खाता पीएमओ इंडिया 2.6 करोड़ फॉलोअर के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं 1.1 करोड़ से अधिक फॉलोअर के साथ भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला विश्व नेता हैं।
सुषमा स्वराज का नाम लिम्का बुक में भी दर्ज है। सुषमा स्वराज ट्विटर पर दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली विदेश मंत्री हैं। सुषमा स्वराज ने ट्विटर के जरिए मदद का नया ट्रेंड चलाया। पिछले 12 महीनों में ट्रम्प ने अपने फॉलोअर्स के साथ 26.45 करोड़ संवाद किए। इस मामले में मोदी दूसरे और पोप फ्रांसिस तीसरे नंबर पर हैं। ट्रम्प के मुकाबले मोदी अपने फॉलोअर्स से 20% ही संवाद कर पाते हैं। पोप फ्रांसिस की अपेक्षा ट्रम्प अपने फॉलोअर्स से 12 गुना ज्यादा संवाद करते हैं।
सबसे कम ट्वीट करने के मामले में सऊदी अरब के किंग सलमान पहले नंबर पर हैं। सलमान-बिन-अब्दुल-अजीज-अल-सउद ने मई 2017 से लेकर मई 2018 के बीच सिर्फ 11 बार ट्वीट किया। लेकिन, उनके हर ट्वीट पर औसतन 154,294 रीट्वीट्स आए। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के हर ट्वीट पर औसतन केवल 20,319 ही रीट्वीट्स किए गए।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!