क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स से PM मोदी ने की बात, स्‍वनिधि योजना पर हुई चर्चा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन के वक्त स्ट्रीट वेंडर्स को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना' लागू की थी। इसका मकसद लॉकडाउन से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स के व्यवसाय को फिर से पटरी पर लाना है। पीएम मोदी ने इस योजना पर चर्चा और फीडबैक के लिए मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स से बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

modi

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब से कुछ देर पहले ऐसे कुछ साथियों से मेरी बात भी हुई है, उनकी बातों में एक विश्वास है, एक उम्मीद दिखी। ये भरोसा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बहुत बड़ी ताकत है। आपके श्रम की ताकत को आपके आत्मसम्मान और आत्मबल को मैं नमन करता हूं। पीएम मोदी ने सीएम शिवराज को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से सिर्फ 2 महीने के समय में मध्य प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स- रेहड़ी-पटरी वालों को स्वनिधि योजना का लाभ सुनिश्चित हुआ है।

पीएम मोदी के मुताबिक इस योजना का मकसद है कि वो लोग नई शुरुआत कर सकें, अपना काम फिर शुरू कर सकें, इसके लिए उन्हें आसानी से पूंजी मिले। ये भी पहली बार हुआ है कि रेहड़ी-पटरी वालों के लाखों लोगों के नेटवर्क को सही मायने में सिस्टम से जोड़ा गया है, उनको एक पहचान मिली है। ये एक ऐसी योजना है जिसमें आपको ब्याज से पूरी तरह से मुक्ति भी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वैसे भी ब्याज में 7 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, लेकिन अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको ये भी नहीं देना पड़ेगा।

मध्य प्रदेश : वरिष्ठ नेता सतीश सिंह सिकरवार ने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामामध्य प्रदेश : वरिष्ठ नेता सतीश सिंह सिकरवार ने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा

2.45 लाख लोगों के आवेदन
सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश द्वारा इस योजना के तहत साढ़े चार लाख रेहड़ी पटरी वालों का पंजीकरण किया गया है। वहीं चार लाख से ज्यादा रेहड़ी पटरी वालों को परिचय पत्र और वेंडर प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश ने पोर्टल पर 2.45 लाख योग्य लाभार्थियों के आवेदन बैंकों के सामने रखे हैं और इनमें से 1.40 लाख रेहड़ी पटरी वालों को 140 करोड़ रुपये की स्वीकृति हो चुकी है।

Comments
English summary
Pm Narendra Modi Svanidhi Samvaad with street vendors from Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X