क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian independence day: मोदी ने कांग्रेस राज पर साधा निशाना, याद दिलाई 2013 की रफ्तार

Google Oneindia News

Recommended Video

Independence Day Speech पर जब Pm Modi ने 2013 के Manmohan Govt के काम से तुलना की | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। 72वें स्‍वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने राजघाट पहुंच महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बतौर पीएम पांचवीं बार लाल किले से देश को संबोधित रहे नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, जिस रफ्तार से 2013 में गैस कनेक्शन दिया जा रहा था, अगर वही पुरानी रफ्तार होती तो देश के हर घर में सालों तक भी गैस कनेक्शन नहीं पहुंच पाता।

modi

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, हम कहां से चलते थे, उस पर नजर ना डालेंगे तो कहां गए हैं, कितना पहुंचे हैं, इसका अंदाज नहीं आएगा। इसलिए 2013 में हमारा देश जिस रफ्तार से चल रहा था, हम उसे आधार मानें और पिछले चार साल के काम का लेखा-जोखा लें तो आपको अचरज होगा कि देश की रफ्तार कैसे आगे बढ़ रही है। 2013 की रफ्तार से चलते तो शौचालय बनाने में दशकों लग जाते।

पीएम मोदी ने कहा कि, 2013 के आधार पर गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए एक-दो दशक और लग जाते। 2013 की रफ्तार से एलपीजी गैस कनेक्शन और गरीब मां को धुआं मुक्त चूल्हा देने में सौ साल भी कम पड़ जाते। गांवों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने में पीढ़ियां निकल जातीं। देश वही है, धरती वही है, हवाएं वही हैं, सरकारी दफ्तर वही हैं, निर्णय प्रक्रिया करने वाले लोग वही हैं, फाइलें वही हैं, लेकिन देश चार साल में बदलाव महसूस कर रहा है। देश नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। तभी देश दोगुने हाईवे बना रहा है। गांवों में चार गुना नए घर बना रहा है।

मोदी ने कहा, न्यूनतम समर्थन मूल्य को ही देख लीजिए। राजनीतिक दल मांग कर रहे थे कि किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी मिलना चाहिए। लेकिन हमने फैसला लिया कि किसानों को डेढ़ गुना एमएसपी दिया जाएगा। जीएसटी भी हर कोई चाहता था, लेकिन निर्णय नहीं हो पाते थे। राजनीति-चुनाव का दबाव रहता था। हम दल हित में नहीं, देश हित में फैसले करते है।

पीएम मोदी ने कहा कि, देश की अपेक्षाएं और आवश्यकताएं बहुत हैं, उसे पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को निरंतर प्रयास करना है। हम कड़े फैसले लेने का सामर्थ्य रखते हैं क्योंकि देशहित हमारे लिए सर्वोपरि है।

<strong>25 सितंबर से लागू होगा प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान- पीएम</strong>25 सितंबर से लागू होगा प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान- पीएम

Comments
English summary
pm modi says If we had continued at the same pace at which toilets were being built in 2013 then it would have taken us decades to complete them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X