क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LIVE: इंडिया आइडियाज समिट में बोले पीएम-भारत के लोगों और सरकार का खुलेपन में विश्वास

इंडिया आइडियाज समिट में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'इंडिया आइडियाज समिट' में अपने संबोधन में कहा कि भारत में निवेश को बेहतर मौके हैं क्योंकि यहां आने वाले समय में इसके लिए माहौल शानदार है। यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) की मेजबानी में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन कि शुरुआत मंगलवार को हुई। आज समिट का दूसरा और आखिरी दिन है। पीएम मोदी ने दूसरे दिन कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में प्रमुख भागीदार और नेता के रूप में अमेरिका और भारत के वैश्विक दर्शकों को संबोधित किया। कार्यक्रम की लाइव अपडेट-

ेो

Newest First Oldest First
9:32 PM, 22 Jul

भारत में लोग और शासन में खुलेपन में विश्वास रखता है। खुले दिमाग खुले बाजार बनाते हैं और खुले बाजार अधिक समृद्धि का कारण बनते हैं: मोदी।
9:29 PM, 22 Jul

पिछले छह वर्षों के दौरान हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक सुधार योग्य बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। इन सुधारों की वजह से प्रतिस्पर्धात्मकता, पारदर्शिता, डिजिटाइजेशन, इनोवेशनऔर पॉलिसी स्थिरता बढ़ी है: पीएम मोदी
9:28 PM, 22 Jul

2019-20 में भारत में FDI प्रवाह 74 बिलियन अमरीकी डॉलर था। यह पिछले वर्ष से 20% ज्यादा है। अप्रैल और जुलाई के बीच भारत ने 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का विदेशी निवेश आकर्षित किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
9:24 PM, 22 Jul

प्रधानमंत्री ने कहा, मैन्युफैक्चरिंग की घरेलू क्षमता को बढ़ाना होगा। वित्तीय संस्थाओं को मजबूत करना होगा। आज दुनिया भारत की ओर देख रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत खुलेपन, अवसरों और तकनीक का एक बेहतरीन मिश्रण है।
9:23 PM, 22 Jul

भारत आपको रक्षा और अंतरिक्ष में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है। हम रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए FDI कैप को 74% तक बढ़ा रहे हैं: US-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) द्वारा आयोजित इंडिया आइडियाज़ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
9:22 PM, 22 Jul

भारत आपको स्वास्थ्य सेवा में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है। भारत में हेल्थकेयर सेक्टर हर साल 22 प्रतिशत से भी अधिक तेजी से बढ़ रहा है। हमारी कंपनियां चिकित्सा-प्रौद्योगिकी, टेलीमेडिसिन और डाइग्नोसिस में भी प्रगति कर रही हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
9:22 PM, 22 Jul

भारत आपको स्वास्थ्य सेवा में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है। भारत में हेल्थकेयर सेक्टर हर साल 22 प्रतिशत से भी अधिक तेजी से बढ़ रहा है। हमारी कंपनियां चिकित्सा-प्रौद्योगिकी, टेलीमेडिसिन और डाइग्नोसिस में भी प्रगति कर रही हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
9:21 PM, 22 Jul

पिछले छह वर्षों के दौरान हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक सुधार योग्य बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। इन सुधारों की वजह से प्रतिस्पर्धात्मकता, पारदर्शिता, डिजिटाइजेशन, इनोवेशनऔर पॉलिसी स्थिरता बढ़ी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
9:17 PM, 22 Jul

भारत में निवेश के अवसर बहुत हैं, भारत अवसरों का देश है। भारत आपको अपने किसानों के मेहनत में आपको निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है। ये अमेरिकी कंपनियों के निवेश का आदर्श मौका है: पीएम मोदी
9:15 PM, 22 Jul

पीएम मोदी ने कहा कि USIBC इस साल अपनी 45वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज हम सभी इस बात पर सहमत है कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत है।
9:13 PM, 22 Jul

सभी इस बात से सहमत हैं कि विश्व को बेहतर भविष्य की आवश्यकता है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि भविष्य के लिए हमारा दृष्टिकोण मुख्य रूप से अधिक मानव-केंद्रित होना चाहिए: पीएम मोदी
9:11 PM, 22 Jul

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए US-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित इंडिया आइडियाज़ शिखर सम्मेलन में मुख्य भाषण देते हुए कहा कि हम सभी को सामूहिक रूप से भविष्य को आकार देना है.
9:10 PM, 22 Jul

इंडिया आइडियाज समिट में बोलते हुए पीएम मोदी ने काह कि इज ऑफ बिजनेस की तरह, इज ऑफ लिविंग भी जरूरी है।
9:10 PM, 22 Jul

इंडिया आइडियाज समिट में बोलते हुए पीएम मोदी ने काह कि इज ऑफ बिजनेस की तरह, इज ऑफ लिविंग भी जरूरी है।
9:03 PM, 22 Jul

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट में अपना भाषण शुरू कर दिया है।
8:56 PM, 22 Jul

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल का गठन 45 साल पहले 1975 में भारत और अमेरिका के निजी क्षेत्रों को निवेश के प्रवाह को बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए एक व्यावसायिक एडवोकेसी करने के लिए किया गया था।
8:50 PM, 22 Jul

समिट में एस जयशंकर ने कहा कि मैं आर्थिक संबंधों की प्रमुखता को समझता हूं...ये अति आवश्यक मुद्दे हैं। ये वास्तव में देशों को एक-दूसरे से समझौते के प्रमुख आधार हैं। लेकिन मेरा मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच हम जहां वाणिज्य मुद्दों के माध्यम से काम करते हैं, हमें बड़ा सोचने की जरुरत है।
8:47 PM, 22 Jul

अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत संधू ने कहा कि इस साल फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा ने हमारे संबंधों को एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। तब से दुनिया बहुत बदल गई है। दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य और वैक्सीन विकास में सहयोग का विस्तार किया गया है।
8:34 PM, 22 Jul

भारत के पास चीन से ग्लोबल सप्लाई चेन छीनने और चीनी कंपनियों पर टेलिकॉम, मेडिकल सप्लाई आदि के क्षेत्र में निर्भरता कम करने का मौका है। भारत ऐसी स्थिति में है क्योंकि इसने अमेरिका समेत कई देशों का भरोसा जीता हैः अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो
8:31 PM, 22 Jul

'इंडिया आइडियाज समिट' में अपना भाषण देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति में भारत का महत्वपूर्ण स्थान है।
8:14 PM, 22 Jul

मैं विशेष रूप से टिक टॉक सहित 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने के भारत के हालिया फैसले की सराहना करता हूं। ये भारतीय लोगों की सुरक्षा पर खतरा था: माइक पोम्पिओ, अमेरिकी राज्य सचिव
8:14 PM, 22 Jul

भारत ने दुनिया भर के 100 से अधिक देशों को फार्मास्यूटिकल्स प्रदान किए हैं। भारत के साथ हमारा जबरदस्त सहयोग रहा है और राष्ट्रपति की यात्रा के बाद हमने राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बहुत बार बातचीत भी देखी:केन जस्टर, भारत में अमेरिकी राजदूत 'इंडिया आइडियाज समिट' में
8:01 PM, 22 Jul

भारत-अमेरिका के अंदर क्षमता है कि एकसाथ काम करके दुनिया को आकार दें। हम मैरिटाइम सिक्यॉरिटी, काउंटर टेररिज्म, कनेक्टिविटी, कोरोना, क्लाइमेट चेंज आदि पर काम कर रहे हैं। इसका बड़ा हिस्सा यह है कि द्विपक्षाय रिश्तों को मजबूत करते हुए, बड़े एजेंडा को आकार कैसे दिया जाएः विदेश मंत्री
8:01 PM, 22 Jul

मुझे लगता है कि अमेरिका को ज्यादा बहुध्रुवीय दुनिया के साथ काम करना सीखने की जरूरत है। बहुपक्षीय व्यवस्था और पिछली 2 पीढ़ियों के गठजोड़ से आगे बढ़ने की जरूरत हैः विदेश मंत्री एस जयशंकर
8:00 PM, 22 Jul

हमें इस बात को मानने की जरूरत है कि डिजिटल इकॉनमी डेटा इकॉनमी के साथ चलेगी। हमें अपने डेटा की संप्रभुता समझने की जरूरत है। डेटा संबंधित संप्रभु राष्ट्र के पास ही रहना चाहिए और लोगों की प्राइवेसी की सुरक्षा होनी चाहिएः आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद
8:00 PM, 22 Jul

हमने पीएम मोदी को G-7 समिट में आमंत्रित किया है। वहां हमलोग अतंरराष्ट्रीय समृद्धि के नेटवर्क को बढ़ाएंगेः अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो, इंडिया आइडिया समिट में बोलते हुए।
6:55 PM, 22 Jul

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि निवेश के मोर्चे पर भारत लगातार काम कर रहा है। आने वाले वर्षों में भारत मैन्युफैक्चरिंग हब हो, इस पर काम किया जा रहा है। भारत का हमेशा से क्वालिटी प्रोडक्ट और चीप कॉस्ट पर फोकस रहा है।
6:54 PM, 22 Jul

India Ideas Summit को संबोधित करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका एक व्यापार सौदे के करीब हैं।
6:53 PM, 22 Jul

बैठक भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे से रात 10.30 बजे तक चलेगी जिसमें कई सत्र आयोजित किए जाएंगे।
5:34 PM, 22 Jul

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इस सम्मेलन की जानकारी देते हुए कहा कि वो इस सम्मेलन में Building a better future विषय पर अपने विचार रखेंगे। उन्होंने देश के लोगों से इस सम्मेलन के प्रसारण को देखने की अपील की है।
READ MORE

आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए सरकार और भी कदम उठाने को तैयार: सीतारमण आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए सरकार और भी कदम उठाने को तैयार: सीतारमण

Comments
English summary
pm narendra modi speech india ideas summit by us india business council USIBC live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X