क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिक्किम जाकर 'फोटोग्राफर' बने पीएम मोदी, ट्विटर पर शेयर की खुद की ली हुईं खूबसूरत तस्वीरें

Google Oneindia News

गंगटोक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिक्किम दौरे पर हैं। जहां उन्होंने पाकयोंग में राज्य के पहले एयरपोर्च का उद्घाटन भी किया है। एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने सिक्किम की खूबसूरत तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से साझा की है। पीएम ने हेलिकॉप्टर में से लिए कई फोटो शेयर किये हैं और सिक्किम को शांत और शानदार बताया है। इसके साथ-साथ #IncredibleIndia इस्तेमाल किया है। जो कि भारत के पर्यटन का एक टैगलाइन है। इसके साथ पीएम ने सिक्किम के इस नजारे को मोहक और अविश्सनीय भी बताया है।

9 साल बाद पूरा हुआ सिक्किम का सपना

9 साल बाद पूरा हुआ सिक्किम का सपना

बता दें कि जिस एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने आद उद्घाटन किया है कि उसकी आधारशिला साल 2009 में रखी गई थी। जिसके 9 साल बाद सिक्किम को राज्य का पहला हवाई अड्डा मिला है। यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर की दूरी पर है। लेकिन उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने फोटो शेयर करते हुए सिक्किम की खूबसूरती का नजारा दिखाने का प्रयास किया है।

605 करोड़ रुपए की आई लागत

जानकारी के मुताबिक पाकयोंग हवाई हड्डे को करीब 605 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यह हवाई अड्डा भारत-चीन सीमा से करीब 60 किलोमीटर दूर है। अभी तक सिक्किम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 124 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में है। पीएम मोदी पहले बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे। इसके बाद वायुसेना के एमआई-8 हेलिकॉप्टर से सिक्किम पहुंचे हुए थे। उनके साथ गर्वरन गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग भी साथ रहे।

बेहद खूबसूरत नजारा

बेहद खूबसूरत नजारा

पीएम मोदी ने जो फोटो शेयर किया है उसमें बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिला है। पीएम मोदी कुल चार फोटो शेयर किए हैं जिसमें राज्य के अलग-अलग दृश्य नजर आ रहे हैं। जिसमें पहाड़ के साथ-साथ नदियों के नजारे भी दिखाई दे रहा है। फिलहाल यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें- नीरव, मेहुल के बाद 5000 करोड़ का फर्जीवाड़ा कर नाइजीरिया में छिपा नितिन संदेसरा!

Comments
English summary
PM Narendra Modi share Sikkim Photos On Twitter, inaugurate Pakyong Airport today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X