क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन: पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा शेड्यूल, जानिए एक-एक मिनट का ब्योरा

Google Oneindia News

लखनऊ। भगवाम राम के भव्य मंदिर के निर्माण की तैयारियां अयोध्या में जोर शोर से चल रही है। 5 अगस्त को यहां भूमि पूजन होना है। भूमि पूजन के भव्य कार्यक्रम को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था को काफी पुख्ता कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति को बिना निमंत्रण अयोध्या नहीं आने को कहा गया है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया। कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई गणमान्य हस्तियां इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी तकरीबन तीन घंटे तक अयोध्या में रहेंगे और इस दौरान मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना आदि करेंगे।

Recommended Video

Ram Temple Bhumi Pujan: ये है Ayodhya में PM Modi का पूरा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम | वनइंडिया हिंदी
pm

5 अगस्त को प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे का पूरा शेड्यूल

  • सुबह 9:35 बजे: प्रधानमंत्री दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे
  • 10:35 बजे पीएम लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे
  • 10:40 पर लखनऊ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पीएम अयोध्या के लिए रवाना होंगे
  • 11: 30 बजे पीएम अयोध्या मे साकेत कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर लैंड करेंगे
  • 11:40 बजे प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी जाएंगे और 10 मिनट तक यहां पर पूजा अर्चना करेंगे।
  • 12:00 बजे प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे और 10 मिनट तक रामलला विराजमान का दर्शन करेंगे और पूजा करेंगे
  • 12:15 बजे पीएम रामलला परिसर में पारिजात पौधे के रोपण करेंगे
  • 12:30 बजे भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू होगा
  • 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना होगी
  • 2:05 बजे प्रधानमंत्री वापस साकेत कॉलेज में बने हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे
  • 2:20 बजे पीएम हेलीकॉप्टर में सवार होकर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे और यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सिर्फ 175 लोगों को ही आमंत्रण दिया गया है, ताकी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के मुताबिक मंच पर पीएम मोदी के अलावा चार ही लोग होंगे, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल हैं। राय के मुताबिक सभी अतिथियों को जो नियमंत्र पत्र भेजे गए हैं, उसमें सिक्योरिटी कोड लगा हुआ है। अगर कोई भी गेस्ट रामजन्मूभूमि से कार्यक्रम के बीच से निकलता है, तो उसे दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी।

चंपत राय के मुताबिक कोरोना का कहर जारी है, ऐसे में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी इसमें नहीं शामिल होंगे, क्योंकि उनकी उम्र 90 वर्ष से ज्यादा है। वहीं उमा भारती अयोध्या तो आएंगी लेकिन पूजन में नहीं शामिल होंगी। इस दौरान वो सरयू के किनारे रहेंगी, जब कार्यक्रम खत्म हो जाएगा, तब वो रामलला के दर्शन करेंगी, ताकी उनसे किसी को संक्रमण का खतरा न रहे। इसके अलावा कोरोना के चलते सिर्फ 175 लोगों को ही बुलाया गया है। चंपत राय ने कहा कि लंबी चर्चा के बाद लिस्ट फाइनल हुई है। ट्रस्ट ने कई लोगों के पास फोन किया और उन्हें आमंत्रण नहीं देने के लिए माफी भी मांगी।

इसे भी पढ़ें- Live: 'राम जन्मभूमि पूजन' के लिए तैयार अयोध्या, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षाइसे भी पढ़ें- Live: 'राम जन्मभूमि पूजन' के लिए तैयार अयोध्या, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

English summary
PM Narendra Modi's minute by minute schedule of ayodhya ram mandir bhoomi pujan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X