क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोट पर बैन लगाने से खुद मोदी को हुआ ये बड़ा नुकसान

500 और 1,000 का नोट बैन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झेलना पड़ा है ट्विटर पर तीन लाख फॉलोअर्स का नुकसान। लेकिन ट्विटर का कहना कि स्‍पैम अकाउंट हुए डिलीट।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। जहां देश की जनता अपने पास मौजूद 500 और 1,000 के पुराने नोटों को बदलने के लिए परेशान है तो वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस बैन की वजह से बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसी खबरें हैं कि नौ नवंबर को जब से पीएम मोदी ने 500 और 1,000 के नोटों के चलन से बाहर होने का ऐलान किया तब से ट्विटर पर उन्‍हें तीन लाख लोग अनफॉलो कर चुके हैं।

pm-modi-twitter-follower-ban.jpg

पढ़ें-मोदी गए जापान तो चीन ने इस्तेमाल की धमकी की भाषापढ़ें-मोदी गए जापान तो चीन ने इस्तेमाल की धमकी की भाषा

ओबामा के बाद पॉपुलर लीडर पीएम मोदी

पीएम मोदी के लिए तो यह नुकसान ही माना जाएगा क्‍योंकि पीएम मोदी को ट्विटर पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के बाद सबसे पॉपुलर लीडर माना जाता है।

ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की कमी कहीं न कहीं उनके इस कदम की आलोचना के तौर पर भी देखी जा रही है।

एनालिटिकल सर्विस ट्विटर काउंटर की ओर से डाटा मुहैया कराए गए हैं, उनके मुताबिक बुधवार नौ नवंबर के बाद से पीएम मोदी को 3.13 लाख लोग ट्विटर पर अनफॉलो कर चुके हैं।

वहीं एक और साइट ट्रैकालिटिक्‍स की ओर से बताया गया है कि नौ नवंबर के बाद से 3.18 लाख लोग ट्विटर पर अनफॉलो कर चुके हैं।

पढ़ें-आपके पास हैं 500 और 1,000 के नोट तो इन बातों को रखिए ध्‍यानपढ़ें-आपके पास हैं 500 और 1,000 के नोट तो इन बातों को रखिए ध्‍यान

सबसे ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं पीएम मोदी को

पीएम मोदी ट्विटर पर सबसे ज्‍यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं और उन्‍हें 23.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं अगर उन्‍हें टक्‍कर देने वाले किसी भारतीय की बात करें तो सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन ही उनके सामने टिकते नजर आते हैं।

बच्‍चन को 23.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में मोदी को अनफॉलो करने की खबर अपने आप में ही काफी मायने रखती है।

नवंबर में पीएम मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स में 25,000 प्रतिदिन के हिसाब से इजाफा हो रहा था। आठ नवंबर को एम मोदी के नोट को बैन करने के ऐलान से पहले 50,000 से कुछ कम लोगों ने उन्‍हें फॉलो किया था।

ऐलान के ठीक बाद नजारा बदल गया और लाखों लोगों ने उन्‍हें अनफॉलो कर दिया।

पढ़ें-अंधे भिखारी के भी 98,000 के नोट खराबपढ़ें-अंधे भिखारी के भी 98,000 के नोट खराब

हो सकती है चिंता की बात

15 सिंतबर से आठ नवंबर तक लगातार पीएम मोदी के फॉलोअर्स में लगातार इजाफा हुआ। साधारणतौर पर फॉलोअर्स की संख्‍या में उस समय गिरावट आती है जब ट्विटर फेक हैंडल्‍स को हटाता है।

इसी वजह से दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के फॉलोअर्स में एकदम से गिरावट देखी गई थी।

अगर पीएम मोदी को लोगों ने सिर्फ नोटों पर बैन की वजह से अनफॉलो किया है तो निश्चित तौर पर यह बीजेपी के लिए चिंताजनक बात है।

वहीं ट्विटर ने इस पर कहा है कि ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ है क्‍योंकि कंपनी ने कुछ स्‍पैम अकाउंट्स को डिलीट किया है।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi has lost his three lakh Twitter follower after ban on 500 and 1000 currency notes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X