क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी ने की कोरोना स्थिति और वैक्‍सीन की तैयारियों की समीक्षा, कही बड़ी बात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी की स्थिति और वैक्‍सीन की तैयारियों की समीक्षा की। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, नीति आयोग के सदस्य और भारत सरकार के दूसरे विभाग के अधिकारी शामिल थे। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमें वैक्‍सीन को सिर्फ पड़ोसी देशों तक ही सीमित नहीं रखना है बल्‍कि इसे पूरी दुनिया में पहुंचाना है। उन्‍होंने कहा कि वैक्‍सीन वितरण प्रणाली को और मजबूत करने के लिए हमें पूरे दुनिया में आईटी प्‍लेटफॉर्म पर जोर देना होगा।

Recommended Video

Coronavirus India Update: PM Modi ने कोरोना के टीकाकरण को लेकर दिया सुझाव | वनइंडिया हिंदी
pm modi

प्रधानमंत्री ने पंचायत से लेकर केंद्र सरकार और सभी नागरिक समूहों को शामिल करते हुए टीकाकरण की व्यवस्था चुनाव की तर्ज पर दुरुस्त रखने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन हफ्तों से लगातार नए मरीजों और मौतों की संख्या लगातार घट रही है। संक्रमण की दर में भी कमी आई है। प्रधानमंत्री ने लोगों से त्योहारी मौसम में भी सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई और संयम का पालन करते रहने की अपील की।

PMO के मुताबिक भारत में तीन टीके विकसित होने के उन्नत चरणों में है, जिनमें से दो टीके चरण-2 में और एक टीका तीसरे चरण में है। पीएमओ ने आगे बताया है कि कोविड-19 वायरस जीनोम पर दो अखिल भारतीय अध्ययनों से पता चलता है कि वायरस आनुवंशिक रूप से स्थिर है, इसमें कोई बड़ा परिवर्तन नहीं है।

कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर पीएम मोदी ने आगे निर्देश दिया कि हमें देश में चुनाव और आपदा प्रबंधन के सफल आयोजन के अनुभव का उपयोग करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समान तरीके से वैक्सीन के वितरण और प्रशासन प्रणालियों को लागू किया जाना चाहिए। इसमें राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, जिला स्तरीय पदाधिकारियों, सिविल सोसाइटी के संगठनों, स्वयंसेवकों, नागरिकों और सभी आवश्यक डोमेन के विशेषज्ञों की भागीदारी होनी चाहिए। पूरी प्रक्रिया में एक मजबूत आईटी बैकबोन होना चाहिए और सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया जाना चाहिए ताकि हमारी स्वास्थ्य प्रणाली के लिए स्थायी मूल्य हो।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रैंड चैलेंजेज वार्षिक बैठक के उद्घाटन समारोह में शामिल होगें PM मोदीवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रैंड चैलेंजेज वार्षिक बैठक के उद्घाटन समारोह में शामिल होगें PM मोदी

Comments
English summary
PM Narendra Modi, reviewed Coronavirus pandemic situation in the country and preparedness of vaccine delivery, distribution and administration.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X