क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी को चैंपियंस ऑफ अर्थ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया UN चीफ गुटारेश ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूनाइटेड नेशंस (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटारेश के हाथों 'चैंपियंस ऑफ अर्थ' पुरस्‍कार ग्रहण करेंगे। पर्यावरण के क्षेत्र में इसे सर्वोच्‍च पुरस्‍कार माना जाता है। एक विशेष कार्यक्रम में पीएम मोदी को यह सम्‍मान दिया जाएगा।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूनाइटेड नेशंस (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटारेश के हाथों 'चैंपियंस ऑफ अर्थ' पुरस्‍कार ग्रहण करेंगे। पर्यावरण के क्षेत्र में इसे सर्वोच्‍च पुरस्‍कार माना जाता है। एक विशेष कार्यक्रम में पीएम मोदी को यह सम्‍मान दिया जाएगा। इस सम्‍मान का ऐलान 26 सितंबर को यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (उंगा) के 73वें सत्र के दौरान न्‍यूयॉर्क में किया गया था। पीएम मोदी के अलावा पांच और व्‍यक्तियों और संगठनों को भी यह सम्‍मान दिया जाएगा। पीएम मोदी के अलावा फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो को भी यह पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई थी।

pm-modi-champions-of-earth-100

क्‍यों पीएम मोदी को दिया जा रहा है पुरस्‍कार

यूएन चीफ गुटारेश ने पीएम मोदी को सम्‍मानित करते हुए कहा, 'पीएम मोदी इस बात को समझते हैं कि क्‍लाइमेट चेंज आज हम सबके सामने एक बड़ा खतरा है। वह यह जानते हैं कि इस नरसंहार से बचने के लिए हमें क्‍या करना है। दूसरे नेता भी इस बात को समझते हैं और खतरे को पहचानते हैं। लेकिन पीएम मोदी न सिर्फ इसे समझते हैं बल्कि इससे बचने के लिए काम भी करते हैं।'पीएम मोदी को 'चैंपियंस ऑफ अर्थ' पुरस्‍कार अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सौर ऊर्जा के लिए गठबंधन करने और साथ ही साल 2022 तक भारत को पूरी तरह से प्‍लास्टिक मुक्‍त करने के प्रण की वजह से दिया जा गया है। यूएन के पर्यावरण कार्यक्रम की ओर से इस पर कहा गया था, 'इस वर्ष यह पुरस्‍कार ऐसे व्‍यक्तियों को दिया जा रहा है जिन्‍होंने वर्तमान समय में पर्यावरण से जुड़े समस्‍याओं दूर करने के लिए को साहसिक, नवीन और अथक प्रयास किए हैं।'

कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी सम्‍मानित

चैंपियंस ऑफ अर्थ पुरस्‍कार पर्यावरण के क्षेत्र में असाधारण बदलाव लाने वाले छह व्‍यक्तियों को दिया जाएगा। मोदी और मैंक्रो को पुरस्‍कार की 'पॉलिसी लीडरशिप' कैटेगरी में चुना गया है। कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी सस्‍टेनेबल एनर्जी का नेतृत्‍व करने के लिए इस पुरस्‍कार से आज सम्‍मानित किया जाएगा। इसके अलावा दुनिया के सबसे बड़ी बीच को साल 2016 में साफ करने के लिए अफरोज शाह को भी इस पुरस्‍कार से नवाजा जाएगा। चैंपियंस ऑफ अर्थ पुरस्‍कार की शुरुआत 13 वर्ष पहले की गई थी। यह पुरस्‍कार सरकार में शामिल नेताओं के अलावा सिविल सोसायटी और प्राइवेट सेक्‍टर के ऐसे लोगों और संस्‍थाओं को दिया जाता है जिन्‍होंने अपने कामों के जरिए पर्यावरण पर सकारात्‍मक प्रभाव डाला होता है।

Comments
English summary
PM Narendra Modi to receive 'Champions of the Earth Award' today by UN Secretary General Antonio Guterres.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X