क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद में 100 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा, जानिए 10 बड़ी बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर संसद में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने तीन तलाक से लेकर नागरिकता संशोधन कानून तक की बात की। सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर बोलते हुए पीएम मोदी ने नेहरू-लियाकत समझौते का जिक्र किया और कहा जवाहरलाल नेहरू ने भी पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों का जिक्र करते हुए समझौता किया था। पीएम मोदी ने विपक्ष से पूछा कि आप हमपर सांप्रदायिक होने का आरोप लगा रहे हैं,तो क्या पंडित नेहरू सांप्रदायिक थे? जानिए, 100 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा...

शाहीन बाग प्रदर्शन पर किया तंज

शाहीन बाग प्रदर्शन पर किया तंज

1. पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन का मुद्दा उठाया। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर शायर दाग देहलवी की एक गजल से शेर लेकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने शाहीन बाग का साफ जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने एक शेर के जरिए ये बताने की कोशिश की कि उसे किसका समर्थन मिल रहा है। पीएम मोदी ने एक शायर का हवाला देते हुए कहा-'खूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं, साफ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं!! ये पब्लिक सब जानती है, समझती है।'

2. संविधान की वकालत के नाम पर दिल्ली और देश में क्या क्या हो रहा है, वो देश देख भी रहा है। जो लोग सबसे ज्यादा बार संविधान को बदलने का प्रस्ताव लाए हैं, उन्हें संविधान बचाने की बात करनी ही पड़ेगी। सीएए पर पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बहुत कुछ कहा गया है। विडंबना यह है कि ये वो लोग बोल रहे हैं जो देश के 'टुकड़े-टुकड़े' करने की चाहत रखने वालों के बगल में खड़े होकर फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में बोले पीएम मोदी-महात्मा गांधी कांग्रेस के लिए ट्रेलर होंगे, हमारे लिए तो जिंदगी हैंये भी पढ़ें: लोकसभा में बोले पीएम मोदी-महात्मा गांधी कांग्रेस के लिए ट्रेलर होंगे, हमारे लिए तो जिंदगी हैं

'नेहरू ने देश का बंटवारा खुद को पीएम बनाने के लिए किया'

'नेहरू ने देश का बंटवारा खुद को पीएम बनाने के लिए किया'

3. राहुल गांधी के बयान पर पीएम ने कहा, मैंने कांग्रेस के एक नेता का कल वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे। ये काम थोड़ा कठिन है, तो तैयारी में 6 महीने लगते ही हैं। मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। 20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गालीप्रूफ बना दिया है तो, 6 महीने ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले।

4. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देश का बंटवारा खुद को पीएम बनाने के लिए किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'यहां सभी ने देख लिया है कि दल के लिए कौन है और देश के लिए कौन है। किसी को प्रधानमंत्री बनना था, इसलिए हिंदुस्तान में लकीर खींची गई और हिंदुस्तान का बंटवारा कर दिया गया।'

कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को भी उठाया

कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को भी उठाया

5. संसद में पीएम मोदी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को भी उठाया। पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले कश्मीर की पहचान बम, बंदूक और आतंकवाद बना कर रख दी गई थी, 19 जनवरी 1990 की काली रात को कुछ लोगों ने कश्मीर की पहचान को दफना दिया था, जब वहां से कश्मीरी पंडितों को भागना करना पड़ा था, पीएम ने कहा कि कश्मीर की पहचान सूफीवाद थी।

6. पीएम ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि 370 हटाने के बाद आग लग जाएगी, कितने बड़े भविष्यवत्ता थे हैं, पीएम ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के बयान का भी जिक्र किया, पीएम ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने 5 अगस्त को कहा था, भारत ने कश्मीर के साथ धोखा किया है। हमने जिस देश के साथ रहने का फैसला किया था उसने हमें धोखा दिया है। ऐसा लगता है कि हमने 1947 में गलत चुनाव कर लिया था। क्या है संविधान को मानने वाले ऐसी भाषा स्वीकार करेंगे?

सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस को घेरा

सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस को घेरा

7. विपक्ष के सवालों पर पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ माननीय सदस्य कहते हैं कि ये काम क्यों नहीं हुआ, कब तक करेंगे, कब होगा, कैसे होगा। तो कुछ लोगों को लगता है कि आप आलोचना करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप आलोचना करते हैं। मुझे खुशी है कि आप मुझे समझते हैं, आपको भी पता है कि करेगा तो ये ही करेगा।' पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सब कुछ करूंगा, लेकिन एक काम नहीं करूंगा.. आपकी बेरोजगारी कभी खत्म नहीं करूंगा।'

8. पीएम मोदी ने सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, 'क्या कांग्रेस को 1984 के दिल्ली के सिख विरोधी दंगे याद नहीं, क्या वो अल्पसंख्यक नहीं थे? हमारे सिख भाइयों के गले में टायर बांध बांध कर जला दिया गया था। इतना ही नहीं उन दंगों के आरोपियों को जेल में तो नहीं भेजा, अपितु उन दंगों को भड़काने का आरोप जिन पर लगा था, उनको एक राज्य का मुख्यमंत्री बना देते हो।'

गांधी हमारे लिए जिंदगी- मोदी

गांधी हमारे लिए जिंदगी- मोदी

9. पीएम मोदी के लोकसभा में आने पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने 'जयश्रीराम' के नारे लगाए, इसके जवाब में विपक्ष के सांसदों ने 'महात्मा गांधी की जय' के नारे लगाए, जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि बस इतना ही, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है, जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि आपके लिए गांधीजी ट्रेलर होंगे, हमारे लिए जिंदगी हैं।

10. पीएम मोदी ने लोकसभा में कवि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कुछ पंक्तियां भी पढ़ी, पीएम ने सर्वेश्वर दयाल सक्सेना को उद्धृत करते हुए कहा, 'लीक पर वे चलें जिनके चरण दुर्बल और हारे हैं, हमें तो जो हमारी यात्रा से बने, ऐसे अनिर्मित पथ ही प्यारे हैं।'

Comments
English summary
PM Narendra Modi rebuts congress over caa and article 370 in lok sabha, 10 points
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X