क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंगाल की रैली में बोले पीएम मोदी, पूर्ण बजट में अभी और बड़े ऐलान होंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला और औद्योगिक नगर दुर्गापुर में रैलियों के साथ बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। पीएम मोदी पहले 24 परगना जिले के ठाकुर नगर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बजट में किए गए ऐलान का जिक्र किया। पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन बिल पर टीएमसी से समर्थन की अपील भी की।

PM Narendra Modi public rally in Thakurnagar, west bengal

पीएम मोदी ने कहा कि कल बजट में जो घोषणाएं की गई है उनसे देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसान परिवारों, 30-40 करोड़ श्रमिकों, मजदूर भाई-बहनों और 3 करोड़ से अधिक मध्यम वर्ग के परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। ये देश का दुर्भाग्य रहा कि आज़ादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना देना चाहिए था। यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी खराब है।

ये भी पढ़ें: नए CBI डायरेक्टर का ऐलान आज संभव, कांग्रेस के विरोध के बावजूद सरकार ले सकती है फैसला ये भी पढ़ें: नए CBI डायरेक्टर का ऐलान आज संभव, कांग्रेस के विरोध के बावजूद सरकार ले सकती है फैसला

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी पीएम मोदी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज की रैली का दृश्य देखकर मुझे समझ आ गया है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आयी हैं। हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वालें लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति बहुत खराब है लेकिन नया भारत ऐसे नहीं चल सकता है।

उन्होंने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है,नई सरकार बनने के बाद जब पूर्ण बजट आएगा तो किसानों, युवाओं और अन्य वर्गों के लिए बहुत कुछ होगा। रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जिसने कर्ज लिया, उसकी माफी का वादा किया गया लेकिन कर्ज माफ हुए केवल 13 रु, ये कहानी है मध्य प्रदेश की। राजस्थान में सरकार ने तो हाथ ही खड़े कर दिए।

Comments
English summary
PM Narendra Modi public rally in Thakurnagar, west bengal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X