क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब अजान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर के लिए रोक दिया भाषण

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नार्थ ईस्‍ट के राज्‍यों (मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा) में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी उत्‍साह में है। त्रिपुरा में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने उनका भब्‍य स्‍वागत किया। कार्यालय पहुंचते ही शाह ने अंगवस्त्र देकर पीएम मोदी का स्वागत किया। उसके बाद पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आए। वो अभी बोलना शुरू ही किए थे कि अजान की आवाज आने लगी। आवाज सुनते ही पीएम मोदी 2 मिनट के लिए रुक गए।

जब अजान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर के लिए रोक दिया भाषण

अजान खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने संबोधन की शुरूआत करते हुए कहा, हिंसा की राजनीति के कारण हमारे निर्दोष कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया। हमारे कार्यकर्ताओं को खोने की पीड़ा जितनी हमलोगों को थी उतनी ही पीड़ा त्रिपुरा के हर नगारिक को थी। उन्‍होंने बीजेपी के मारे गए कार्यकर्ताओं को श्रद्धाजंलि दी। उन्‍होंने उनकी आत्‍मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। इससे पहले इसी मौके पर अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा आज का दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा दिन है। मैं तीनों राज्यों के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं।

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा का स्वर्णिम काल अभी आना बाकी है। शाह ने कहा कि त्रिपुरा में जनता ने 'चलो पलटाई' नारे को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्ट ईस्ट पॉलिसी के जरिए उत्तर-पूर्व में विकास का काम शुरू कर दिया था। यह पीएम मोदी की नीतियों की ही जीत है। त्रिपुरा की जीत ऐतिहासिक जीत है। कांग्रेस को तीनों ही राज्यों में करारी शिकस्त मिली है।

Comments
English summary
PM Narendra Modi paid tribute to BJP workers who lost their lives, by observing silence for a minute.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X