क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

युवक ने ट्विटर पर की माला की तारीफ,PM एक हफ्ते में भिजवा दिया घर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री अपनी पोशाक, अपने स्टाइल के लिए अक्सर चर्चा में रहे हैं। लोग पीएम के ड्रेसिंग स्टाइल को फॉलो करते हैं। मोदी स्टाइल के कुर्ते युवाओं की खास पसंद में शामिल हैं। लोग सोशल मीडिया पर पीएम के कपड़ों की, उनके फैशन सेंस की तारीफ करते हैं। पीएम मोदी के एक फैन से उनके गले की माला की तारीफ की और उसे पाने की इच्छा जताई। युवक से ट्वीट कर अपनी बात पीएम तक पहुंचाई तो पीएम मोदी ने बिना देर किए फौरन ही उसकी इच्छा पूरी कर दी और हफ्ते भर के भीतर माला उनके घर भिजवा दिया।

 PM Narendra Modi obliges IIT student, gifts him a gold garland

दरअसल पंचायती राज दिवस के दिन मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी को एक माला पहनाई गई। संबोधन के दौरान भी पीएम ने उस माला को पहने रखा। पीएम की ये माला धनबाद के रहने वाले एक इंजीनियर छात्र को पसंद आ गई। राबेश कुमार सिंह नाम के छात्र ने पीएम के इस माला की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री @narendramodi जी नमस्ते आप को पंचायती राज दिवस पर सुन रहा था, बहुत ही सुन्दर उद्बोधन आप के गले में सोने के रंग जैसा माला देखा बहुत ही अच्छा लगा, क्या ये माला मुझे मिल सकता है।

पीएम मोदी ने फौरन ही युवक की इच्छा पूरी तरते हुए वो माला उनके घर भिजवा दी। साथ की एक पत्र भी लिखा, जिसमें उन्होंने युवक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीष दिया। राबेश ने उस माला को पहनकर फोटो खिंचवाई और पीएम मोदी के लिखे खत के साथ उसे ट्विटर पर अपलोड किया। राबेश ने पीएम का धन्यवाद किया। हालांकि ये कोई पहना मामला नहीं है। इससे पहले भी पीएम मोदी ने भगवान शंकर के चित्र वाले अपने नीले स्टार्फ को गिफ्ट कर दिया था। शिल्पी तिवारी नाम की महिला ने पीएम के नीले स्कार्फ की तारीफ की थी, जिसके बाद पीएम मोदी ने उनकी इच्छा पूरी करते हुए उन्हें वो स्कार्फ भिजवाया था।

<strong>पढ़ें-वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, प्रति माह 10000 रु. पेंशन का रास्ता हुआ साफ</strong>पढ़ें-वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, प्रति माह 10000 रु. पेंशन का रास्ता हुआ साफ

Comments
English summary
Rabesh Kumar Singh, a mechanical engineering student of IIT, Dhanbad, had asked the PM for the gold-coloured garland which he wore during a public rally in Madhya Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X