क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने नेपाली पीएम के साथ किया चेक पोस्‍ट का उद्घाटन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को वाीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए जोगबनी-बिराटनगर इंटीग्रेटेड चेक पोस्‍ट (आईसीपी) का उद्घाटन कियर। इस चेकपोस्‍ट को व्‍यापार और लोगों के मूवमेंट को आसान बनाने के मकसद से भारत की मदद से नेपाल ने तैयार किया है। सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ इस चेकपोस्‍ट के उद्घाटन के बारे में जानकारी दी गई थी।

nepal-pm.jpg

पहली चेकपोस्‍ट बिहार बॉर्डर पर

भारत और नेपाल के बीच यह दूसरी चेकपोस्‍ट है और इस तरह की एक और चेकपोस्‍ट का उद्घाटन साल 2018 में हो चुका है। पहली चेकपोज्ञट बिहार के रक्‍सौल और बीरगंज बॉर्डर पर है। पीएम मोदी ने इसके उद्घाटन पर कहा, 'भारत और नेपाल कई क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी प्रोजेक्‍ट्स जैसे रोड, रेल और ट्रांसमिशन लाइंस पर काम कर रहे हैं। हमारे देशों के बीच सीमा के प्रमुख स्थानों पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्‍ट्स आपसी व्यापार और आवागमन को बहुत सुविधाजनक बना रही हैं।' पीएम मोदी ने उम्‍मीद जताई है कि नया साल और नया दशक भारत-नेपाल संबंधों का स्वर्णिम दशक बने और भारत नए साल में आपके सहयोग और समर्थन से हम अपने संबंधों को और ऊँचाई पर ले जाएं।

50,000 घरों का निर्माण करेगा भारत

पीएम मोदी ने नेपाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'साल 2015 का भूंकप एक दर्दनाक हादसा था। भूकंप जैसी प्राकृत आपदाएं मनुष्य की दृढ़ता और निश्चय की परीक्षा लेती हैं। हर भारतीय को गर्व है कि इस त्रासदी के दुःखद परिणामों का सामना हमारे नेपाली भाइयों और बहनों ने साहस के साथ किया।' भारत और नेपाल को साथ मिलकर 50,000 घरों का निर्माण करना है। पीएम मोदी ने कहा, 'यह बहुत संतोष का विषय है कि भारत-नेपाल सहयोग के अंतर्गत पचास हजार में से पैतालीस हज़ार घरों का निर्माण हो चुका है। हमारी आशा है कि बाकी घरों का निर्माण भी शीघ्र पूरा होगा। और इन घरों को नेपाली भाइयों और बहनों को जल्दी ही समर्पित किया जा सकेगा।' यह घर गोरखा और नुवाकोट जिले में बनाए जाने हैं।

Comments
English summary
PM Narendra Modi and Nepal PM KP Sharma Oli jointly inaugurate Jogbani-Biratnagar integrated check post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X