क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु से पीएम मोदी ने की मुलाकात, वाजपेयी ने शुरू की थी परंपरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में आज दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की। सैफी मस्जिद में प्रधानमंत्री ने अशारा मुबारक में शिरकत की और दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरू से मुलाकात की।

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi Indore के Saifee Mosque में वाअज पर गुनगुनाते दिखे | वनइंडिया हिन्दी

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में आज दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की। सैफी मस्जिद में प्रधानमंत्री ने अशारा मुबारक में शिरकत की और दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरू से मुलाकात की। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। बैठक के बाद मस्जिद में एकत्र हुए समुदाय के सदस्यों को मोदी संबोधित करेंगे। ये पहली बार होगा बोहरा समाज से प्रधानमंत्री की ये मुलाकात काफी अहम बताई जा रही है। हालांकि भाजपा में बोहरा समाज से जुड़ाव दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय से ही चलता आ रहा है।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर दौरा काफी महत्व रखता है। आज उन्होंने इंदौर में सैफी नगर मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'ऐसा अपने मुल्क से मोहब्बत करने वाले, दूसरों की मदद करने वाले और अनुशासित अगर कोई समाज है तो वो बोहरा समाज है।'

मोदी की ये इंदौर यात्रा राजनीतिक कारणों से काफी चर्चा में है। ये पहली बार है जब वो धर्मगुरु की वाअज में शामिल हुए हैं। वैसे बोहरा समाज से मोदी से पहले अटल बिहारी वाजपेयी भी संवाद कर चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बोहरा समाज के कई कार्यक्रमों में शिरकत की। करीब 20 साल पहले उन्होंने इसकी शुरुआत लखनऊ से की थी।

ये भी पढ़ें: रामदेव ने दिया बड़ा बयान- रुपया ही नहीं गिरा, देश की साख भी गिरी

इसके बाद मोदी ने इस रिश्ते को कायम रखा। वो बोहरा समाज के कार्यक्रमों में शामिल हुए। इंदौर में करीब 35 हजार बोहरा समुदाय के लोग रहते हैं। वहीं पूरे प्रदेश में ये आबादी साढ़े चार लाख के पास है और देश में करीब 20 लाख। इस साल मध्य प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में चुनाव होने हैं, ऐसे में बोहरा समुदाय का साथ मोदी जरूर चाहेंगे।

गुजरात में ये समाज 2002 से ही मोदी के साथ रहा है और इसका कारण व्यापारिक है। गुजरात के व्यापारिक क्षेत्र में भाजपा की मजबूत पकड़ है और इस समुदाय के काफी लोग व्यापार करते हैं।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 300 और एनडीए को मिलेंगी 360 सीटें: सर्वे

English summary
PM Narendra Modi To Meet Dawoodi Bohra Community Head, Atal Bihari Vajpayee Started This Communication.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X