क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मन की बातः पीएम मोदी ने लोगों से किया आग्रह, इस बार का त्योहार जरूरतमंदों के बीच मनाएं

लंबे समय तक दौरे पर रहे पीएम मोदी जब बीते शनिवार को पालम एयरपोर्ट पर उतरे तो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये यादगार स्वागत है।

Google Oneindia News

नई दिल्लीः अमेरिकी दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी की रविवार को रेडियो पर सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सुर कोकिला लता मंगेशकर से बात की। साथ ही उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र की लिखी हुई चिट्ठी भी पढ़ी।

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान लोगों से बेटियों को लेकर भी बातचीत की, ई-सिगरेट के प्रति युवाओं को जागरुक किया, भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लोगों से घूमने की अपील की। इसके अलावा 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के लिए लोगों से कहा। और बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उनका सम्मान बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा।

PM Narendra Modi Mann Ki Baat Live Updates

Newest First Oldest First
11:45 AM, 29 Sep

पर्यटन को लेकर की बातचीत

पीएम मोदी ने कहा कि 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया गया और दुनिया की कुछ जिम्मेवार एजेंसिया टूरिज्म का रैंकिंग भी करती हैं और आपको जानकर खुशी होगी कि इंडिया ने ट्रैवल एंड टूरिज्म कंपीटेटिव इंडेक्स में बहुत सुधार किया है। और ये सब आप सब के सहयोग के कारण हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारा रैंक 34 है और पांच साल पहले हमारा रैंक 65वें नंबर पर थे यानि एक तरह से हम बहुत बड़ा जंप लगा चुके हैं। अगर हमने और कोशिश की तो आजादी के 75 साल आते-आते हम टूरिज्म में दुनिया के प्रमुख स्थानों में अपनी जगह बना लेंगे। पीएम मोदी ने पर्यटन पर चर्चा करते हुए कहा कि 15 अगस्त को मैंने लाल किले से कहा था कि साल 2022 तक आप भारत के 15 स्थानों पर जाएं। कम से कम 15 स्थान और भी हो सके तो एक रात, दो रात रुकने वाला कार्यक्रम बनाये। आप हिंदुस्तान को देखें, समझें, अनुभव करें। हमारे पास कितनी विविधताएं हैं और जब ये दिवाली के त्योहार में छुट्टियों के आते हैं, लोग जरूर जाते हैं और इसलिए मैं फिर से आग्रह करूंगा कि आप भारत की किसी भी ऐसी 15 जगहों पर घूमने जरूर जाएं।
11:42 AM, 29 Sep

रन फॉर यूनिटी का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती है। 'एक भार-श्रेष्ठ भारत' ये हम सबका सपना है और उसी निमित्त हर साल 31 अक्टूबर को हम पूरे देश में रन फॉर यूनिटी, देश की एकता के लिए दौड़। अपार, वृद्ध, सब लोग, स्कूल, कॉलेज सब, हजारों की तादाद में, हिंदूस्तान के लाखों गांव में उस दिन देश की एक के लिए हमें दौड़ना है। तो आप तैयारी शुरू कीजिए।
11:30 AM, 29 Sep

पीएम ने सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक बैन को लेकर कहा कि दो अक्टूबर से प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बंद करें।
11:29 AM, 29 Sep

ई-सिगरेट को लेकर युवाओं से की अपील

पीएम ने कार्यक्रम के दौरान ई-सिगरेट को लेकर युवाओं से आग्रह किया किया वो शपथ लें और तंबाकू का सेवन करना छोड़े। पीएम मोदी ने कहा कि तंबाकू कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है। तंबाकू से दिमाग का विकास प्रभावित होता है, सेहत के लिए हानिकारक है। इसलिए इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि इसमें भी नुकसानदायक केमिकल होते हैं और लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है।
11:28 AM, 29 Sep

पीएम ने कहा कि इस अवसर पर कोई और होता तो वह उदास और निराश हो गया होता, लेकिन उनका चेहरा मुरझाया नहीं। बल्कि उन्होंने अपनी बातों से सब के चेहरों पर मुस्कान ला दी। उनकी विनम्रता, सरलता और ट्रू सेंस में लेटर एंड स्परिट में स्पोर्ट्समैन स्परिट का जो रूप देखने को मिला, हर कोई कायल हो गया। उनकी बातों का वहां मौजूद दर्शकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
11:26 AM, 29 Sep

यूएस ओपन के बारे में किया जिक्र

पीएम ने कार्यक्रम के दौरान यूएस ओपन को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यूएस ओपन में जीत के जितने चर्चे थे, उतने ही रनर आप डेनिल मेडवेदेव के स्पीच के भी थे। सोशल मीडिया पर काफी चल रहा था तो पिर मैंने भी वो स्पीच सुनी और मैच भी देखा। 23 साल के Daniil Medvedev उनकी सादगी और समझदारी हर किसी को प्रभावित करने वाली थी। मैं तो जरूर प्रभावित हुआ। इस स्पीच से बच थोड़ी देर पहले ही वे 19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और टेनिस के लेजेंड रफेल नडाल से फाइनल में हार गए थे। पीएम ने कहा कि इस अवसर पर कोई और होता तो वह उदास और निराश हो गया होता, लेकिन उनका चेहरा मुरझाया नहीं। बल्कि उन्होंने अपनी बातों से सब के चेहरों पर मुस्कान ला दी। उनकी विनम्रता, सरलता और ट्रू सेंस में लेटर एंड स्परिट में स्पोर्ट्समैन स्परिट का जो रूप देखने को मिला, हर कोई कायल हो गया। उनकी बातों का वहां मौजूद दर्शकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
11:21 AM, 29 Sep

पीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश के सारे विद्यार्थियों से, टीचर्स से, पैरेंट्स से मेरा आग्रह है कि आप स्ट्रेस फ्री एग्जाम से जुड़े पहलुओं को लेकर के अपने अनुभव मुझे बताएं, अपना सुझाव दीजिए। मैं जरूर उसका अध्ययन करूंगा। उस पर मैं सोचूंगा और उसमें से जो मुझे ठीक लगेगा उसको मैं मेरे अपने शब्दों में अपने तरीके से जरूर लिखने का प्रयास करूंगा और हो सकता है अगर आपके सुझाव ज्यादा आएंगे तो मेरी नई एडिशन की बात भी पक्की हो जाएगी।
11:19 AM, 29 Sep

पीएम ने कार्यक्रम के दौरान एक छात्र का पत्र भी पढ़ा। उन्होंने कहा कि मेरे नन्हे से विद्यार्थी मित्र, पहले तो, पत्र लिखने के लिए आपका धन्यवाद। Exam Warriros 2-3 बार पढ़ने के लिए धन्यवाद। और पढ़ते समय, उसमें से क्या कमी है ये भी मुझे बताने के लिए धन्यवाद और साथ-साथ मेरे इस नन्हे से मित्र ने मुझे काम भी सौंप दिया है। कुछ करने का आदेशा दिया है। मैं जरुर आपके आदेश का पालन करुंगा। आपने जो कहा है कि अगर मैं एडिशन के लिए समय निकाल पाऊंगा तो जरूर उसमें पैरेंट्स के लिए, अध्यापक के लिए कुछ बातें लिखना का प्रयास करूंगा।
11:16 AM, 29 Sep

पीएम ने कहा कि दीपावली में सौभाग्य और समृद्धि के रूप में, लक्ष्मी का घर-घर आगमन होता है। परंपरागत रूप से, लक्ष्मी का स्वागत है। क्या इस बार हम नए तरह से लक्ष्मी का स्वागत कर सकते हैं? हमारी संस्कृति में, बेटियों को लक्ष्मी माना गया है, क्योंकि, बेटी सौभाग्य और समृद्धि लाती है। क्या इस हार हम अपने समाज में, गांवों में, शहरों में, बेटियों के सम्मान के कार्यक्रम रख सकते हैं? सार्वजनिक कार्यक्रम रख सकते हैं।
11:13 AM, 29 Sep

पीएम ने कहा कि देश की जितनी बेटियों ने अच्छा काम किया है उसको सोशल मीडिया पर शेयर करें। और साथ ही हैशटैग #भारतकीलक्ष्मी के साथ लोगों के बीच शेयर करें।
11:11 AM, 29 Sep

पीएम ने कहा कि बेटियों के सम्मान के लिए देशभर के हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
11:09 AM, 29 Sep

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ जहां घरें दीपक से सजे होते हैं वहीं कुछ लोग इन चीजों से वंचित रह जाते हैं। कुछ लोगों के घर में मिठाई रखे-रखे खराब हो जाती है तो वहीं कुछ लोगों को मिल भी नहीं पाता। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर आपके पास जिन चीजों की अधिकता है उसको जरूरतमंद लोगों के बीच बांटें।
11:07 AM, 29 Sep

त्योहारों की दी बधाई पीएम मोदी ने देश के सभी लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा, अनगिनत त्योहार मनाएंगे। सभी को आने वाले त्योहारों की ढेर सारी शुभकानाएं।
11:06 AM, 29 Sep

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लता मंगेशकर से कहा कि आप इस उम्र में भी हम युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।
11:04 AM, 29 Sep

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में गायिका लता मंगेशकर से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनको जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही उनसे आशीर्वाद भी मांगा।
11:01 AM, 29 Sep

पीएम मोदी ने किया अपनेे कार्यक्रम मन की बात को लेकर किया ट्वीट, कहा- आज के कार्यक्रम में मेरे साथ होंगे खास मेहमान।
10:36 AM, 29 Sep

"मन की बात" के पिछले संस्करण में, प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जयंती से सिंगल प्लास्टिक के उपयोग पर अंकुश लगाने का आह्वान किया। और इस बात को उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के मंच से भी लोगों के बीच कहा था।
10:31 AM, 29 Sep

'मन की बात' कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो, डीडी न्यूज, डीडी भारती और दूरदर्शन पर प्रसारित होगा।
10:30 AM, 29 Sep

अमेरिका से लौटने के बाद पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात, 11 बजे से प्रसारण

Comments
English summary
PM Narendra Modi Mann Ki Baat Live Updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X