क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोरखपुर में पीएम मोदी ने किसान निधि योजना का शुभारंभ किया, सवा करोड़ किसानों को मिलेंगे दो हजार रुपए

Google Oneindia News

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में तमाम योजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का डिजिटल लॉच किया। इस योजना के तहत सवा करोड़ किसानों को दो हजार रुपए की पहली किश्त सीधे उनके खाते में जाएगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहति केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह सहित भाजपा के आला नेता मौजूद थे। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को चैंपियन ऑफ अर्थ का सम्मान मिलने पर बधाई दी।

modi

अफवाह में फंसे

नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत किसानों किसानों को 2000 रुपए मोदी सरकार की ओर से दी जाएगी। पीएम ने कहा कि अगर कोई राज्य किसानों की लिस्ट नहीं भेजता है तो इसके परिणाम आपको भुगतने पड़ेंगे। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस योजना को लेकर किसी के बहकावे में ना आए। हमारे विरोधियों ने, महामिलावटी लोगों ने जब इस योजना को सुना तो संसद में इनके चेहरे लटक गए, मरे पड़े थे, उनको लग रहा था सारे किसान किसान मोदी-मोदी करने लग गए। इसलिए ये लोग झूठ बोल रहे हैं, अफवाहें फैला रहे हैं, ये उनका जन्मजात स्वभाव है। उन्होंने ऐसी अफवाह चालू की है कि मोदी ने अभी दो हजार दिया है, बाद में भी देगा, लेकिन साल भर बाद वापस ले लेगा। ये जो पैसा दिया जा रहा है, ये आपके हक का है, इसे कोई वापस नहीं ले सकता है, ना मोदी वापस ले सकता है और ना ही राज्य की कोई सरकार। लिहाजा ऐसी अफवाह फैलाने वालों को मुंह तोड़ जवा देना।

विपक्ष पर हमलावर

2008 में पूरे देश में किसानों का कर्ज 6 लाख करोड़ रुपए था। अब उन्होंने कर्जमाफी की घोषणा की तो उन्हें छह लाख करोड़ की बात करनी चाहिए थी, लेकिन 2009 में सिर्फ 52 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। लेकिन फिर से रिमोट कंट्रोल चालू हो गया है। आप बताइए क्या ऐसा झूठ करने वालों पर किसान भरोसा करेगा क्या। 12 करोड़ में से सिर्फ 2-3 करोड़ किसानों को यह कर्जमाफी दी गई, जिसमे से 35 लाख लोगों का कर्ज माफ किया गया जिनका किसानी से कोई लेना देना नहीं था। इन लोगों ने 10 साल में सिर्फ 52 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। हम जो योजना लाए हैं उसमें हर साल किसानों के खाते में 75 हजार करोड़ रुपए देंगे।

12 करोड़ किसानों को मिलेंगे 2000 रुपए

पीएम मोदी ने कहा कि देश के 12 करोड़ किसानों के खाते में इस योजना के तहत दो हजार रुपए अगले कुछ हफ्तों में पहुंच जाएंगे। देश के 12 करोड़ छोटे किसान जिनके पास पांच एकड़ या उससे कम भूमि है, ऐसे सभी किसानों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। अब किसानों को बीज खरीदने के लिए खाद खरीदने के लिए, दवा खरीदने के लिए, बिजली का बिल भरने के लिए, परेशान नहीं होना होगा। केंद्र सरकार हर साल जो 6 हजार रुपए सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी उससे आप अपनी जरूरत के सारे काम कर सकते हैं। इसी काम के लिए 2000 रुपए की पहली किश्त अनेक किसानों के खाते में जमा की गई है। इनमे से कुछ किसानों को सर्टिफिकेट भी दिए गए हैं। जिन किसानों को आज पहली किश्त नहीं मिली है, उन्हें आने वाले कुछ ही समय में, कुछ ही हफ्तों में पहली किश्त की राशि उनके बैंक खातों में जमा हो जाएगी।

छोटी-छोटी दिक्कतों पर ध्यान दिया

पहले की सरकारों ने किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई, लेकिन किसानों का भला करने की उनकी नियत नहीं थी। इसी स्थिति को बदलने के लिए आपने 2014 में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनाने का अवसर दिया। हमने किसान की छोटी-छोटी दिक्कतों पर ध्यान देने के साथ ही उनकी चुनौतियों के संपूर्ण निवारण पर भी काम किया। किसान पूरी तरह से सशक्त और सक्षम बने, इस लक्ष्य के साथ हम निकले हैं, हमारी सरकार बहुत ईमानदारी से कोशिश कर रही है कि देश के किसानों को हर वो संसाधन दिए जाए ताकि वह 2022 तक अपनी आय दोगुनी कर सके।

10 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत

पीएम मोदी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था, उनके इस नारे के बाद किसानों की जेब तक इस नारे को पहुंचाने की आज शुरुआत हो रही है। पीएम ने कहा कि मैं आज ही गोरखपुर और पूर्वांचल के विकास से जुड़ी दस हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। स्वास्थ्य, सड़क, रेल, रोजगार, गैसे जैसे क्षेत्रों से जुड़ी तमाम योजनाओं की शुरुआत की है।

Comments
English summary
PM Narendra Modi launches number of schemes in Gorakhpur takes on opposition.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X