क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IIT बॉम्बे के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, 1000 करोड़ रुपए की दी आर्थिक मदद

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi ने IIT Bombay को दिया 1000 crore का Fund, कहा IIT की उपलब्धियों पर नाज | वनइंडिया हिन्दी

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी मुंबई के 56वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचे हैं। उन्होंने मुंबई आईआईटी में 56वें दीक्षांत समारोह में 3 छात्रों को गोल्ड मेडल और 43 छात्रों को सिल्वर मेडल प्रदान किए। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, आज इस अवसर पर सबसे पहले मैं डिग्री पाने वाले देश-विदेश के विद्यार्थियों, और उनके परिवारों को बधाई देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं।

मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, बीते 6 दशकों की निरंतर कोशिशों का ही परिणाम है कि आईआईटी बॉम्बे ने देश के चुनिंदा प्रतिष्ठि संस्थानों में अपनी जगह बनाई है। आपको अब एक हज़ार करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिलने वाली है जो आने वाले समय में यहां इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में काम आने वाला है। आईआईटी को देश और दुनिया Indian Institute of Technology के रूप में जानती है। लेकिन आज हमारे लिए इनकी परिभाषा थोड़ी बदल गई है।

पीएम ने कहा कि, ये सिर्फ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई से जुड़े स्थान भर नहीं रह गए हैं, बल्कि IIT आज India's Instrument of Transformation बन गए हैं। स्टार्ट अप की जिस क्रांति की तरफ देश आगे बढ़ रहा है, उसका एक बहुत बड़ा स्रोत हमारे आईआईटी हैं। आज दुनिया आईआईटी को यूनिकॉर्न स्टार्ट अप्स की नर्सरी तक मान रही है। ये एक प्रकार से तकनीक के दर्पण हैं, जिसमें दुनिया को भविष्य नज़र आता है।

पीएम ने कहा कि, मेरा आप सभी से भी इतना ही आग्रह है कि अपनी असफलता की उलझन को मन से निकालें और आकांक्षाओं पर फोकस करें। ऊंचे लक्ष्य, ऊंची सोच आपको अधिक प्रेरित करेगी, उलझन आपको प्रतिभा की सीमाओं में बांध देगा। सिर्फ आकांक्षाएं होना ही काफी नहीं है, लक्ष्य भी अहम होता है। यहां पहुंचने के लिए आपने बहुत परिश्रम किया है। आप में से अनेक साथी ऐसे होंगे जो अभावों से जूझते हुए यहां तक पहुंचे हैं। आपमें अद्भुत क्षमता है, जिसके बेहतर परिणाम भी आपको मिल रहा है।

<strong>कोलकाता में अमित शाह की रैली, शहर में लगे पोस्टर- 'एंटी बंगाल बीजेपी गो बैक'</strong>कोलकाता में अमित शाह की रैली, शहर में लगे पोस्टर- 'एंटी बंगाल बीजेपी गो बैक'

पीएम मोदी ने कहा कि, ऐसे भी लाखों युवा हैं जो यहां आने के लिए परिश्रम करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाती। उनमें टेलेंट की कमी है ऐसा नहीं है। अवसरों और गाइडेंस के अभाव में उन्हें ये मौका नहीं मिल पाया है। ऐसे अनेक छात्रों के जीवन में, उनका मार्गदर्शन कर आप नई रोशनी ला सकते हैं। आज जो डिग्री आपको मिली है, ये आपके समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। याद रखिए कि ये सिर्फ एक पड़ाव भर है, असली चुनौती आपका बाहर इंतज़ार कर रही है। आपने आज तक जो हासिल किया और आगे जो करने जा रहे हैं, उससे आपकी अपनी, आपके परिवार की, 125 करोड़ देशवासियों की उम्मीदें जुड़ी हैं।

Comments
English summary
PM narendra modi is speaking at the convocation ceremony of IIT Bombay
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X