क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूरत में पीएम मोदी बोले- कड़े और बड़े फैसले लेने के लिए पूर्ण बहुमत की सरकार बेहद जरूरी

Google Oneindia News

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के सूरत में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा है कि मुझे मत पूछना कि 45-50 रुपए का बल्ब 350 रुपए में बिकता था तो बीच वाले पैसे कहां जाते थे, मुझे मत पूछना, उसका जवाब राजीव गांधी देकर गए थे, एक रुपए जाता था तो 25 पैसा पहुंचता था बाकि 85 पैसा कौन सा पंजा खाता था, वो सारी दुनिया जानती है। बीते साढ़े चार साल में सरकार ने 32 करोड़ LED बल्ब वितरित किए हैं। इस वजह से लोगों के बिजली बिल में 16 हजार 500 करोड़ रुपए की बचत हुई है।

नोटबंदी को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

नोटबंदी को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सवाल पूछते हैं कि न कि नोटबंदी से क्या फायदा हुआ? उन्हें ये सवाल उन युवाओं से भी पूछना चाहिए जिन्हें नोटबंदी के बाद कम हुई घरों की कीमतों का लाभ मिलना शुरू हुआ है। वरना नोटबंदी से पहले किस तरह रियल इस्टेट सेक्टर में कालाधन हावी था ये सब भली भांति जानते है। हमारी सरकार ने 'रेरा कानून' बनाकर अब ये भी सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की कमाई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में फंसे नहीं। रेरा कानून के तहत 30-35 हजार बिल्डरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और तय नियम के मुताबिक लाखों घरों का निर्माण कर रहे हैं।

साढ़े चार साल में देश को 4 करोड़ 25 लाख नए उद्यमी भी मिले: PM

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए बिना बैंक गारंटी 7 लाख करोड़ रुपया दिया। इनमें से 4 करोड़ 25 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने पहली बार कर्ज लिया है। यानि बीते साढ़े चार साल में देश को 4 करोड़ 25 लाख नए उद्यमी भी मिले हैं। इन व्यापक योजनाओं और बड़े फैसले के पीछे की सबसे बड़ी वजह है आपका 'एक-एक वोट' की ताकत से बनी पूर्ण बहुमत की सरकार। ये मकान न मोदी दे रहा है, न भारत दे रहा है। ये मकान आपके एक वोट की ताकत है जो गरीब को घर मिल रहा है। पीएम ने कहा कि कड़े और बड़े फैसले लेने के लिए पूर्ण बहुत की सरकार जरूरी है।

दुनिया के टॉप टेन शहरों में सभी भारत के होंगे

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते साढ़े 4 वर्षों में शहर में रहने वाले गरीब भाई-बहनों के लिए 13 लाख से अधिक घर बनाए जा चुके हैं। शहरों में लगभग 70 लाख नए और बनाने के लिए सरकार स्वीकृति दे चुकी है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हर व्यक्ति के जीवन को सरल और सुगम बनाने की दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ जुटी हुई है। पीएम ने कहा कि एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले 10-15 वर्षों में दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते टॉप 10 शहरों में सभी के सभी भारत के होंगे।

Comments
English summary
PM Narendra modi is Addressed a public meeting in Surat and target Congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X