क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी आज 25 लाख चौकीदारों से करेंगे बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के मिशन 2019 के लिए 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन के पहले चरण में आज पीएम मोदी देशभर के 25 लाख चौकीदारों से संवाद करेंगे। दरअसल, बीजेपी ने ये कैंपेन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस नारे के जवाब में शुरू किया है जिसमें वे अपनी रैली में राफेल के बहाने पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं और 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाते रहे हैं।

PM Narendra Modi to interact with 25 Lakh Chowkidars

पीएम मोदी बुधवार शाम साढ़े चार बजे ऑडियो ब्रिज के जरिए देशभर के लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले भी बीजेपी ने 'चाय पर चर्चा' के नाम से कैंपेन चलाया था, ये कैंपेन काफी लोकप्रिय हुआ था। अब इसी तर्ज पर पीएम मोद चौकीदारों से बातचीत करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ तालमेल की एक और कोशिश, 3 राज्यों में गठबंधन के लिए AAP ने सुझाया ये फॉर्मूला- सूत्रये भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ तालमेल की एक और कोशिश, 3 राज्यों में गठबंधन के लिए AAP ने सुझाया ये फॉर्मूला- सूत्र

भाजपा ने 'मैं भी चौकीदार' नाम से कॉलरट्यून (caller tune) भी लॉन्च की है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के मुताबिक #MainBhiChowkidar कैंपन से अभी तक 20 लाख लोग इस मुहिम से जुड़ चुके हैं। इस कैंपेन के तहत पीएम मोदी के ऑफिशियटल ट्विटर हैंडल पर उनका नाम बदल गया और ये 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' हो गया। इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया था।

पिछले शनिवार को इस कैंपेन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, 'आपका चौकीदार बिना डिगे खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। हर वो शख्स जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई से लड़ रहा है वो चौकीदार है। जो भी देश के विकास के लिए काम कर रहा है वो चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है #MainBhichowkidar हूं।'

Comments
English summary
PM Narendra Modi to interact with 25 Lakh Chowkidars
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X