क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मजेंटा लाइन के उद्धाटन के बाद PM मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें

Google Oneindia News

नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (25 दिसंबर) नोएडा में दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं के साथ बॉटेनिकल गार्डन से ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो में सफर किया। इसके बाद पीएम मोदी एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंचे। एमिटी यूनिवर्सिटी में जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने मजेंटा लाइन मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने मजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन के बाद अपने भाषण में क्रिसमस पर बधाई दी और इस मौके पर उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को भी याद किया।

मैं अपने राज्‍य में आया हूं

मैं अपने राज्‍य में आया हूं

  • मैं अपने राज्‍य में आया हूं। उत्‍तर प्रदेश ने मुझे गोद लेकर लालन पालन किया है ओर मुझे नई जिम्‍मेदारियां दी हैं। बनारसवासियों ने मुझे सांसद बनाया है। उत्‍तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों ने देश को स्थि‍र सरकार ने देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।
  • पीएम मोदी ने कहा कि ,इस मेट्रो लाइन खुलने से आम लोगों को फायदा पहुंचेगा। मेट्रो शुरु करने में करोड़ो लगते हैं। कभी कभी विकास के उत्तम काम भी हमेशा जनहित के तराजू से तोलने की बजाये राजनीति के तराजू से तोले जाते है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स के इंपोर्ट में काफी खर्च होता है, इंपोर्ट में कमी करने के लिए उपाय ढूंढे जा रहे हैं। मेट्रो ट्रैवेलिंग हमारे देश में एक प्रतिष्ठा का विषय बनना चाहिए। तब जाकर के हम देश को कई समस्या से बचा सकते है।
  •  उत्तम काम भी हमेशा जनहित के तराजू से तोलने की बजाये राजनीति के तराजू से तोले जाते है

    उत्तम काम भी हमेशा जनहित के तराजू से तोलने की बजाये राजनीति के तराजू से तोले जाते है

    • इस मेट्रो के साथ सोलर एनर्जी को भी जोड़ा गया है जो इस मेट्रो के खर्च को कम करने में भी काम आएगी। अब जो निजी वाहनों से जाते हैं वह भी इससे जाएंगे। पेट्रोलियम का खर्च बचेगा और पर्यावरण को मदद मिलेगी। कभी कभी विकास के उत्तम काम भी हमेशा जनहित के तराजू से तोलने की बजाये राजनीति के तराजू से तोले जाते है।
    • देश में सपन्नता बहुत है लेकिन इससे जनता को दूर रखा गया। कोई भी काम लेकर जाओ तो लोग पूछते हैं इसमें मेरा क्या। कभी-कभी हमारे देश में ये मानकर ही चला जाता है ऐसा ही रहेगा और ऐसा ही चलेगा। देश के राजनीतिक दलों को मेरा क्या और मुझे क्या की मानिसकता से निकलना होगा।
    • पीएम मोदी ने दावा किया कि भारत जल्द ही दुनिया के 5 बड़े मेट्रो नेटवर्क्स में शामिल होगा। हमारे सारे निर्णय आम आदमी की जिंदगी में बदलाव लाने वाले हैं।
    • गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का सपना अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा था

      गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का सपना अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा था

      • पीएम मोदी ने कहा कि, गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का सपना अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा था। हम 2019 तक हर गांव को पक्की सड़क जोड़कर वाजपेयी जी के सपने को पूरा करेंगे। आज अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिन को गुड गर्वोंस के रूप में भी मनाते हैं।
      • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत अटल जी के ही समय शुरू की गई थी। हमने बीड़ा उठाया है कि 2019 को हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ देंगे। शेरशाह सूरी के बाद वाजपेयी जी ने पूरे देश को सड़क से जोड़ने का काम शुरू किया था। मेट्रो का सपना भी वाजपेयी ने ही देखा था।
      • प्राथमिकता बदलती है और आने वाले समय में इसका फायदा होगा। दो मेगावाट बिजली सोलर से उत्‍पन्‍न होगी जो मेट्रो के खर्च को कम करने में फायदेमंद होगी।
      • नोएडा में किसी मुख्यमंत्री का आना अशुभ होता है

        नोएडा में किसी मुख्यमंत्री का आना अशुभ होता है

        मोदी ने कहा कि ऐसा माना जाता था कि नोएडा में किसी मुख्यमंत्री का आना अशुभ होता है लेकिन योगी जी ने इस अंधविश्वास को तोड़ दिया।
        मुख्यमंत्री कहीं जाने से कुर्सी ना चली जाए अगर इस डर से जीते हैं तो ऐसे लोगो को मुख्यमंत्री बनने का कोई हक़ नहीं है। श्रद्धा का अपना स्थान होता है पर अंधश्रद्धा के लिए कोई स्थान नही है। मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो मैंने भी वहां कई दफा अंधविश्वास को तोड़ा था, अब योगी जी ने नोएडा आकर यही काम किया।

Comments
English summary
pm narendra modi inauguration new magenta line of the delhi metro
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X