क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने किया 'अटल टनल' का उद्घाटन, कहा- अटली जी का सपना आज पूरा हुआ

इस सुरंग के जरिए मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और करीब 4 से 5 घंटे का समय भी बचेगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मनाली में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग 'अटल टनल' का उद्घाटन किया। 9.02 किलोमीटर लंबी ये सुरंग मौसम की बिना किसी रुकावट के साल भर मनाली को लाहौल स्पीति से जोड़ेगी। इस सुरंग के जरिए मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और करीब 4 से 5 घंटे का समय भी बचेगा। हिमालय की पीर पंजाल रेंज में समुद्र तल से करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर इस सुरंग को अल्ट्रा-मॉर्डन विशेषताओं के साथ तैयार किया गया है।

Recommended Video

Atal Tunnel का PM Modi ने किया उद्घाटन, जानिए क्यों महत्वपूर्ण है ये सुरंग | वनइंडिया हिंदी
narendra modi

अटल टनल के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे भी मौजूद थे। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सुरंग का जायजा लिया और जीप के जरिए पूरी टनल का राउंड लगाया।

narendra modi

'आज का दिन ऐतिहासिक, अटल जी का सपना पूरा हुआ'
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज का दिन हिमाचल प्रदेश के लिए काफी ऐतिहासिक है। आज अटल जी का सपना पूरा हुआ है। इस सुरंग के जरिए मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और सफर में भी करीब 4 घंटे बचेंगे। पहाड़ के लोग इस बात को बखूबी समझ सकते हैं कि उनके लिए 4 घंटे का समय बचना कितना अहम होता है। पहले की सरकारें अटल सुरंग के काम को लटकाती रहीं और विशेषज्ञों ने मुझे बताया कि अगर उसी रफ्तार से काम हो रहा होता तो ये सुरंग 2040 तक बन पाती। देश के विकास में कनेक्टिविटी का अहम योगदान है और वर्तमान सरकार इस बात को अच्छी तरह समझती है।'

atal tunnel

'सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों को सुरंग समर्पित'
उद्घाटन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने निर्माण की अनुमानित लागत के अंदर ही अटल सुरंग को बनाने का काम पूरा किया है। यह सुरंग हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों और बॉर्डर के आसपास रहने वाले लोगों को समर्पित है।'

ये भी पढ़ें- मिलिए उस कर्नल से जिसकी वजह से पूरा हो सका अटल सुरंग का सपनाये भी पढ़ें- मिलिए उस कर्नल से जिसकी वजह से पूरा हो सका अटल सुरंग का सपना

Comments
English summary
PM Narendra Modi Inaugurates World Longest Tunnel Atal Tunnel In Himachal Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X