क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का किया उद्घाटन, जानिए इसके फायदे

पीएम मोदी ने कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का किया उद्घाटन, जानिए कैसे होगा लोगों को फायदा

Google Oneindia News

PM Narendra Modi inaugurate Kochi-Mangaluru natural gas pipeline: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार (4 जनवरी) को कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी द्वारा उठाया गया ये कदम ''एक राष्ट्र एक गैस ग्रिड'' के निर्माण की दिशा में अहम कदम है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, कोच्चि-मंगलुरु पाइपलाइन इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण है कि विकास को प्राथमिकता देते हुए सभी मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। पीएम मोदी ने कहा, इस प्रोजेक्ट में कई दिक्कतें आईं, लेकिन हमारे श्रमिकों, इजीनियरों, किसानों और राज्य सरकारों के सहयोग से ये पाइपलाइन पूरी हुई है। कहने को तो ये पाइपलाइन है, लेकिन दोनों राज्यों के विकास को गति देने में इसकी बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है।

Recommended Video

Kochi-Mangaluru gas pipeline का PM Modi ने किया उद्घाटन, 21 लाख घरों को होगा फायदा | वनइंडिया हिंदी
Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ये पाइपलाइन दोनों राज्यों में लाखों लोगों के लिए ईज ऑफ लिविंग बढ़ाने वाली है। राज्यों के गरीब, मध्यम वर्ग और उद्यमियों के खर्च को भी कम करेगी। शहरों में सिटी गैस डिस्ट्रब्यूशन सिस्टम का माध्यम बनेगी ये पाइपलाइन। पीएम मोदी ने कहा, इससे अनके शहरों में सीएनजी आधारित ट्रांस्पोर्ट सिस्टम को विकसित करने का माध्यम बनेगी।

450 किलोमीटर लंबी है ये पाइपलाइन

पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह पाइपलाइन ''एक देश, एक गैस ग्रिड'' के निर्माण में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ये पाइपलाइन 450 किलोमीटर लंबी है और इसका निर्माण गेल ने किया है। इस पूरे प्रोजेक्ट को बनाने में कुल लागत तकरीबन 3000 करोड़ रुपये थी और इसके निमार्ण ने 12 लाख से ज्यादा मानव-दिवसीय रोजगार पैदा किया किए हैं।

जानकारी के मुताबिक ये कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाना अपने आप में एक चुनौती थी, क्योंकि पाइपलाइन के रूट में 100 से ज्यादा स्थानों पर जल निकायों को पार करना जरूरी था। इस पाइपलाइन को क्षैतिज दिशात्मक ड्रिलिंग विधि नामक विशेष तकनीक के द्वारा बिछाया गया है।

जानिए कितनी है इस पाइपलाइन की क्षमता

पीएमओ ने बतयाा है कि इस पाइपलाइन के पास हर दिन 12 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की परिवहन क्षमता है। यह कोच्चि में तरलीकृत प्राकृति गैस टर्मिनल से मंगलुरु तक प्राकृतिक गैस ले जाएगा। बीच में ये पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर, एर्णाकुलम, त्रिशूर और कासरगोड जिलों के बीच से जाएगा।

जानिए कैसे होगा इस पाइपलाइन से आपको फायदा

कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के रूप में पर्यावरण के अनुकूल और किफायती ईंधन सप्लाई करेगी। इसके साथ ही ये परिवहन क्षेत्र को संकुचित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) देगी। इसके अलावा ये पाइपलाइन जिलों में वाणिज्यिक और औद्योगिक इकाइयों को भी प्राकृतिक गैस की सप्लाई करेगी। स्वच्छ ईंधन की खपत से वायु प्रदूषण पर रोक ये पाइपलाइन एयर क्वालिटी में सुधार लाने में भी मददगार होगी।

ये भी पढ़ें- आज भी बेनतीजा खत्म हुई किसान-सरकार की वार्ता, 8 जनवरी को होगी अगली बैठकये भी पढ़ें- आज भी बेनतीजा खत्म हुई किसान-सरकार की वार्ता, 8 जनवरी को होगी अगली बैठक

Comments
English summary
Narendra Modi inaugurate Kochi-Mangaluru natural gas pipeline today all you need to know about Kochi-Mangaluru gas pipelin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X