क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मन की बात: PM मोदी बोले-दिन साल महीने बदल जाते हैं लेकिन देशवासियों का उत्‍साह कम नहीं पड़ता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी शाम को 6 बजे 'मन की बात' में देश को संबोधित किया। गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से इस रविवार प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया है। देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज 26 जनवरी है, गणतंत्र पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं। साल 2020 का यह पहला कार्यक्रम है, इस दशक का भी यह पहला कार्यक्रम है। इस बार गणतंत्र दिवस की वजह से 'मन की बात' के समय में परिवर्तन करना उचित लगा। इसीलिए अलग समय तय करके आज 'मन की बात' कर रहा हूं।

 PM Narendra Modi in Mann Ki Baat on the occasion of Republic Day

पीएम मोदी ने कहा कि, दिन बदलते हैं, हफ्ते बदल जाते हैं, महीने भी बदलते हैं, साल बदल जाते हैं, लेकिन भारत के लोगों का उत्साह और हम भी कुछ कम नहीं हैं, हम भी कुछ करके रहेंगे। 'Can do' का यह भाव संकल्प बनता हुआ उभर रहा है। देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की भावना हर दिन पहले से अधिक मजबूत होती जाती है। बिहार के शैलेश ने 'मन की बात' कार्यक्रम में उठाए गए अलग-अलग मुद्दों का चार्टर बनाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि, खेलो इंडिया गेम का हाल ही में गुवाहाटी में समापन हुआ है। इसके लिए असम की सरकार और वहां के लोगों को शानदार मेजबानी के बधाई देता हूं। खेलो इंडिया मे केवल 3 सालों में खिलाड़ियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। खेलो इंडिया के माध्यम से प्रतिभाशाली बच्चे उभरकर सामने आए हैं। पीएम ने कहा कि, ऐसी ही कहानी तमिलनाडु के योगनंथन की है। वह खुद तो बीड़ी बनाते हैं, लेकिन उनकी बेटी पूर्णाश्री ने वेटलिफ्टिंग का गोल्ड हासिल किया है। अब अपने पास भी एक डेविड बेकहम है, उन्होंने यूथ गेम्स के साइकलिंग स्पर्धा के 200 मीटर के स्प्रिंट इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।

पीएम मोदी ने बताया, भिवानी के प्रशांत सिंह कन्हैया ने पोल वॉल्ट इवेंट में अपना ही नैशनल रेकॉर्ड तोड़ा है, वह भी किसान परिवार से आते हैं। वहीं बोर्ड एग्जाम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, परीक्षा का सीजन आ चुका है। देश के करोड़ों छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा के बाद मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि देश का युवा आत्मविश्वास से भरा हुआ है और हर चुनौती के लिए तैयार है।

पीएम मोदी ने कहा कि, फिट इंडिया को लेकर कई सारे इवेंट होते हैं। नवंबर में शुरू हुई फिट इंडिया का मुहिम रंग ला रही है। 65,000 से ज्यादा स्कूल फिट इंडिया का सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं। मैं अन्य स्कूलों को भी इससे जुड़ने का आग्रह करता हूं। इस महीने दिल्ली में ब्रू-रियांग की ऐतिहासिक समस्या का समाधान हो गया। ब्रू-रियांग के समझौते के लिए त्रिपुरा और मिजोरम के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। इसके लिए मैं दोनों राज्यों के जनता का धन्यवाद कहता हूं। ब्रू-रियांग के समझौते के लिए त्रिपुरा और मिजोरम के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। इसके लिए मैं दोनों राज्यों की जनता का धन्यवाद कहता हूं।

कांग्रेस ने अमेजन के जरिए पीएम मोदी को भेजा संविधान, कही ये बातकांग्रेस ने अमेजन के जरिए पीएम मोदी को भेजा संविधान, कही ये बात

Comments
English summary
PM Narendra Modi in Mann Ki Baat on the occasion of Republic Day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X