टीका लगने के चार दिन बाद मौत को वैक्सीन से नहीं जोड़ा जा सकता, बोले स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यानी कि आज कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। सुबह-सुबह एम्स पहुंचकर पीएम मोदी ने टीका लगवाया। पीएम को पर भारत बायोटेक की बनाई Covaxin का टीका लगाया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को स्पष्ट संदेश दे दिया है। अब इससे संबंधित हर तरह का दुष्प्रचार खत्म हो जाएगा। हर्षवर्धन ने कहा कि मैं आज अपनी बुकिंग करूंगा और कल मेरी वैक्सीन लेने की योजना है। आपको बता दें कि वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से ही शुरू हुआ है।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन के बारे में किसर तरह का कोई संदेह न रखें। इसके साइड इफेक्ट नहीं के बराबर हैं। वैक्सीनेशन के कारण अभी तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। वैक्सीनेशन के कुछ दिन बाद कोई मौत हुई है तो उसे आप वैक्सीनेशन से नहीं जोड़ सकते क्योंकि हर मौत की जांच वैज्ञानिक दृष्टि से की गई है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के 4 या 10 दिन बाद किसी की मौत हो जाती है तो इसे टीके को जिम्मेदार नहीं मानें। एक्सपर्ट्स ने इस बात की पड़ताल की है, अब तक कोरोना की वैक्सीन लगने से एक भी मौत नहीं हुई है।
If someone dies 4 days or 10 days after inoculation, you can't link it to vaccination. Every death has been scientifically investigated. High powered experts committee evaluate it, no case has come yet that death is vaccine-induced: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan https://t.co/z9cWIFq77B
— ANI (@ANI) March 1, 2021
हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद सूजन या बुखार जैसे लक्षण काफी कम हैं। ये उतना ही है जितना नॉर्मल वैक्सीन लगवाने पर होता है। उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की दर 0.0004 हैं जो कि बिल्कुल ना के बराबर है। आपको बता दें कि पीएम मोदी के बाद आज ही उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी टीका लगवाया है।
He took COVAXIN, against which a lot of misinformation was spread even when it was scientifically perfect. I think PM has given a clear message to the country. All misinformation & hesitancy should be buried once and for all: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan, to ANI https://t.co/qnGpupGGmO
— ANI (@ANI) March 1, 2021
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाने का ऐलान किया है। और आज ही से यह वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगवाने के लिए को-विन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप से पंजीकरण करना होगा।
ट्रैफिक पुलिस को जुर्माना देने के लिए महिला ने उतारा मंगलसूत्र, बोली- इसे बेचकर वसूल लो रकम