क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनंत कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जाहिर किया, पत्नी से फोन पर की बात

Google Oneindia News

Recommended Video

Union Minister Ananth Kumar का 59 साल की उम्र में निधन, Cancer से थे पीड़ित | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जाहिर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-एक करके तीन ट्वीट किए हैं, जिसमे उन्होंने अनंत कुमार के निधन पर शोक जाहिर करते हुए लिखा कि मेरे अमूल्य साथी और दोस्त अनंत कुमार के निधन पर मैं काफी दुखी हूं। वह जबरदस्त नेता था, जिन्होंने काफी युवावस्था में राजनीति में कदम रखा था और लोगों की सेवा के लिए अपना जीवन लगा दिया। लोगों की सेवा का उनमे अलग ही जुनून था, उन्हें उनके अच्छे कामों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

modi

जबरदस्त प्रशासक
पीएम ने लिखा कि अनंत कुमार एक जबरदस्त प्रशासक थे, जिन्होंने कई मंत्रालयों का जिम्माद संभाला था, वह भारतीय जनता पार्टी के लिए अमूल्य रत्न थे। उन्होंने पार्टी को कर्नाटक, मुख्य रूप से बेंगलूरू और आसपास के इलाकों में मजबूत करने के लिए खास भूमिका निभाई थी। वह अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे। पीएम ने अनंत कुमार के निधन के बाद उनके परिवार के लोगों से भी बात की और उनके प्रति संवेदना जाहिर की।

पत्नी से की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी से फोन पर बात करके संवेदना जाहिर की है। पीएम ने लिखा कि मैंने डॉक्टर तेजस्विनी जी अनंत कुमार के निधन के बाद बात की और संवेदना जाहिर की है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना पूरे परिवार, दोस्तों और समर्थकों के साथ है, ओम शांति। आपको बता दें कि अनंत कुमार अनंत कुमार को रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का जिम्मा मई 2014 में दिया गया था, जबकि जुलाई 2016 में उन्हें संसदीय कार्यमंत्री का जिम्मा सौंपा गया था।

बेंगलुरू थी कर्मस्थली
वर्ष 1996 तक अनंत कुमार बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा सीट से सांसद थे। उनका जन्म 22 जुलाई 1959 में बेंगलुरू में हुआ था और उन्होंने केएस आर्ट्स कॉलेज से बीए की पढ़ाई की थी। जिसके बाद उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई कर्नाटक विश्वविद्यालय के जेएसएस लॉ कॉलेज से पूरी की थी। अनंत कुमार की दो बेटिंया हैं, जिनका नाम ऐश्वर्या और विजेता है, जबकि उनकी पत्नी का नाम तेजस्विनी है।

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का बेंगलुरू में निधन, नेशनल कॉलेज में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

Comments
English summary
PM Narendra Modi expresses condolences on the passing away of Ananth Kumar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X