क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी 2.0 की वर्षगांठ पर अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी ने इन 6 वर्षों में कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल को आज एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कई ट्वीट किए हैं। अपने एक ट्वीट में उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना भी साधा। गृहमंत्री ने ट्वीट किया, 'मोदी जी ने इन 6 वर्षों के कार्यकाल में न सिर्फ कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा है बल्कि 6 दशक की खाई को पाट कर विकासपथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी है। यह 6 वर्ष का कार्यकाल 'गरीब कल्याण व रिफार्म' के समांतर समन्वय की एक अभूतपूर्व मिसाल है।'

amit shah, home minister amit shah, home minister, modi 2.0, modi 2.0 one year, modi 2.0 cabinet, pm modi, narendra modi, second term of modi government, second term for bjp, nda, amit shah tweet, amit shah twitter, अमित शाह, गृहमंत्री अमित शाह, अमित शाह ट्वीट, अमित शाह ट्विटर, कांग्रेस, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोदी सरकार दूसरा कार्यकाल, मोदी 2.0 को एक साल, मोदी 2.0 का एक साल पूरा

Recommended Video

Modi Government 2.0 के एक साल: जानिए 12 महीने के 12 बड़े फैसले | वनइंडिया हिंदी

इन छह साल की गलतियों को सुधारने की बात शाह ने सरकार के कुछ फैसलों के संदर्भ में कही। जैसे जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, नया नागरिकता कानून लाना। उन्होंने कहा, 'ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण मोदी 2.0 के एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हृदयपूर्वक बधाई देता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके दूरदर्शी व निर्णायक नेतृत्व में भारत ऐसे ही निरंतर प्रगतिशील रहेगा।'

उन्होंने भारत की जनता के अटूट विश्वास का जिक्र करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'ईमानदार नेतृत्व व अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री मोदी पर भारत की जनता का जो अटूट विश्वास है वैसा देश की जनता का अपने नेतृत्व में विश्वास दुनिया में विरले ही देखने को मिलता है। मोदी सरकार को चुन कर इन उपलब्धियों की सह-भागीदार बनी भारत की जनता को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं।'

अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'आज इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं गत 6 वर्षों से मोदी सरकार के संदेशवाहक बन सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने वाले भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम व संगठन समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।'

बता दें अमित शाह ने सरकार के पहले कार्यकाल में जेपी नड्डा से पहले पार्टी का नेतृत्व किया था। बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दूसरे कार्यकाल के लिए प्रचंड जीत हासिल की थी। राष्ट्र को लिखे अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि पिछले साल इसी दिन भारतीय लोकतंत्र में एक "सुनहरा अध्याय" शुरू हुआ था।

amit shah, home minister amit shah, home minister, modi 2.0, modi 2.0 one year, modi 2.0 cabinet, pm modi, narendra modi, second term of modi government, second term for bjp, nda, amit shah tweet, amit shah twitter, अमित शाह, गृहमंत्री अमित शाह, अमित शाह ट्वीट, अमित शाह ट्विटर, कांग्रेस, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोदी सरकार दूसरा कार्यकाल, मोदी 2.0 को एक साल, मोदी 2.0 का एक साल पूरा

दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने लिखा देश के नाम खत, कही ये बड़ी बातेंदूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने लिखा देश के नाम खत, कही ये बड़ी बातें

Comments
English summary
pm narendra modi corrected many historical mistakes in last six years said amit shah on first anniversary of modi 2.0
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X