म्यांमार चुनाव में जीत हासिल करने पर पीएम मोदी ने Aung San Suu Kyi को दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में चुनाव जीतने पर आंग सान सू की (aung san suu kyi) को बधाई दी है। उनकी अगुवाई वाली पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने बड़ी जीत हासिल की है। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है और चुनाव के सफल आयोजन को लोकतांत्रित परिवर्तन की तरफ एक और कदम बताया है। सू की पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है।

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा है, 'चुनाव में जीत के लिए आंग सान सू की और एनएलडी को बधाई। चुनाव का सफल आयोजन म्यांमार में चल रहे लोकतांत्रिक परिवर्तन की ओर एक और कदम है। मैं दोस्ती के हमारे पारंपरिक बंधन को मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करना जारी रखना चाहूंगा।'

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आंग सान सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने संसदीय चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। यहां अभी मतगणना जारी है लेकिन सू की पार्टी ने अब तक सामने आए आंकड़ों में 80 फीसदी से अधिक सीट पर जीत हासिल कर ली है। हालांकि सू की पार्टी को रखाइन प्रांत में हार मिली है। ये जगह रोहिंग्य शरणार्थियों के कारण दुनियाभर में चर्चा में रही थी।
जानकारी के अनुसार, मयांमार में संसद की 642 सीट में से जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा छूने हेतु 322 सीट हासिल करनी होती हैं। आंग सान सू की की बात करें तो उनका भारत से पुराना रिश्ता रहा है। वह दिल्ली में पढ़ाई कर चुकी हैं, वहीं म्यांमार मे सेना के सत्ता पर कब्जे के समय उन्हें कई बार नजरबंदी से गुजरना पड़ा था। इस दौरान भारत सरकार की ओर से अप्रत्यक्ष तरीके से उन्हें मदद भी दी गई थी।