क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी की '15 मिनट' वाली चुनौती पर कर्नाटक में क्या बोले पीएम मोदी?

राहुल गांधी को घेरते हुए पीएम मोदी ने उनकी '15 मिनट बोलने' वाली चुनौती पर भी पलटवार किया।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक की सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। महज 5 दिन में पीएम मोदी यहां 15 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। चामराज नगर में आयोजित अपनी पहली चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी को घेरते हुए पीएम मोदी ने उनकी '15 मिनट बोलने' वाली चुनौती पर भी पलटवार किया।

पीएम मोदी ने दी राहुल को चुनौती

पीएम मोदी ने दी राहुल को चुनौती

रैली में राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'वो मुझे चुनौती देते हैं कि अगर वो 15 मिनट संसद में बोले, तो मैं उनके सामने टिक नहीं पाऊंगा। वो सही कहते हैं, वो 'नामदार' हैं और हम 'कामदार' हैं, हम उनके सामने कहां टिक पाएंगे। आज मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वो हाथ में बिना कोई पेपर लिए 15 मिनट तक कर्नाटक सरकार के कामों पर बोलकर दिखाएं। वो चाहे हिंदी में, चाहे अंग्रेजी में या अपनी माता जी की मातृभाषा में ही 15 मिनट कर्नाटक की वर्तमान सरकार पर बोलकर दिखाएं। ये तो छोड़िए, वो 15 मिनट में पांच बार विश्वेश्वरैया ही बोलकर दिखा दें।'

'70 साल में नहीं हुआ, वो अब हुआ'

'70 साल में नहीं हुआ, वो अब हुआ'

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार ने देश के हर गांव में बिजली पहुंचाई, जो 70 साल में नहीं हुआ, वो अब हुआ। विपक्ष के लोग मुझे गाली देते हैं, मेरे बारे में अनाप-शनाप बातें करते हैं। मुझे गाली देने वाले लोग बताएं कि आज भी लोग अंधेरे में क्यों हैं? दिल्ली में खबरें सुनने को मिलती हैं कि कर्नाटक में भाजपा की हवा चल रही है, लेकिन यहां आकर मैं देख रहा हूं कि राज्य में भाजपा की हवा नहीं, बल्कि आंधी चल रही है।'

5 दिन में मोदी की 15 रैलियां

5 दिन में मोदी की 15 रैलियां

आपको बता दें कर्नाटक में सियासी पारा बढ़ते हुए अब चरम पर पहुंच गया है। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में ताबड़तोड़ तीन रैलियां कर रहे हैं। कर्नाटक में भाजपा को जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी चामराज नगर, उडुपी और बेलगावी में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। कर्नाटक में आने वाली 22 मई को राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। 15 मई को वोटों की गिनती की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 5 दिनों में 15 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

Comments
English summary
PM Narendra Modi Challenges Rahul Gandhi Over 15 minutes Speaking Issue in Karnataka Elections Rally.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X