क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM Narendra Modi Birthday Special: पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में रोचक बातें

Google Oneindia News

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों के साथ अपना 69वां जन्मदिन मनाएगे। पीएम मोदी राजनीति के अब तक के सबसे बड़े नेता बनकर उभरे हैं। वह ऐसा नेता हैं जो भारतवासियों ही नहीं विदेशियों के दिल पर राज कर रहे हैं। उनका प्रभावशाली व्‍यक्तित्व और बोलने का अंदाज सभी को उनका दीवाना बना दिया है। वह युवाओं समेत हर वर्ग के प्रेरणा बन चुके हैं।

modi

Recommended Video

PM Modi ने Childhood में पकड़ा था Crocodile, Mother Hiraba से पड़ी थी डांट | वनइंडिया हिंदी

आजकल हर ओर उनके काम करने के तरीके और इनर्जी के चर्चे रहते हैं। यहां तक कि लोग उन्‍हें अपना प्रेरणाश्रोत मान कर जीवन में कभी हार न मानने की ठान कर आगे बढ़ रहे हैं। लगातार विदेशी दौरों और रैलियां करने के बावजूद मोदी के चेहरे पर थकान और तनाव की जगह हमेशा एक सेहत भरी चमक बनी नजर आती रहती हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में कुछ ऐसी खास बातें हैं जो उन्हें उनके व्यक्तित्व को सबसे अलग बनाती हैं । तो आइए जानते हैं उनके ऐसे ही गुणों के बारे में जो उनकी छवि को अलग बनाती हैं ।

modi

देशभक्त मोदी
नरेन्द्र मोदी बचपन से ही एक देशभक्त थे। मात्र 17 साल की उम्र में मोदी 1965 के भारत-पाक युध्द के दौरान घायल हुए सैनिकों की सेवा करनें के लिए आगे आए। उनके हर कार्य और भाषण में उनका देश भक्‍ती झलकती हैं। उनके भाषण भारत की जनता में देश भक्ति भाव और जागृत कर देते हैं। यही कारण है कि स्‍वच्‍छता अभियान समेत अन्‍य मिशन उनकी प्रेरणा से हजारों लोग जुड़े और यह सफल हुआ।

modi

मिस्टर पॉपुलर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 9 सिंतबर को 5 करोड़ हो गई। सबसे ज्यादा फॉलोअर की लिस्ट में मोदी 20वें नंबर पर हैं। वे टॉप-20 में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय हैं। विश्व के बड़े नेताओं में मोदी अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से करीब 1.4 करोड़ फॉलोअर पीछे हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 10.8 करोड़ फॉलोअर के साथ पहले नंबर पर हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के फॉलोअर की संख्या 3 करोड़ के पार पहुंच गई है। मोदी ने जनवरी 2009 ने ट्विटर जॉइन किया था। तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोदी की ट्विटर पर प्रसिद्धि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ज्यादा बढ़ी है।

modi

दुनिया के तीसरे नंबर के सबसे बड़े नेता

पिछले साल जारी एक अंतरराष्‍ट्रीय सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया के तीसरा बड़ा नेता माना गया था। उन्‍होंने रैंकिंग में चीनी राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग, रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू समेत दुनिया के तमाम शक्तिशाली नेताओं को पीछे छोड़ दिया था। यह सर्वे गॉलअप इंटरनेशनल (Gallup International) ने किया था। रैंकिंग में जर्मन चांसलर एजेला मर्केल को पहला जबकि फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो को तीसरा स्‍थान मिला था।

modi

शब्दों में है जादू

स्वामी विवेकानंद को अपना गुरु मानने वाले मोदी जी एक सफल लेखक और कवि भी है। वे गुजराती में लिखते है और उनकी पसंदीदा किताब है जीवन और हिंदू दर्शन। कुछ समय पहले एक अभियान में विवेकानंद युवा विकास यात्रा का नाम दिया है। वह अपने भाषण सामान्‍यत: लिखते नहीं हैं। इसीलिए उनके भाषण लोगों के दिलों पर असर छोड़ते हैं। देश ही नहीं विदेश में उनको सुनने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठा होती है।

modi

सेल्फी के शौकीन

वो सेल्फी के भी बड़े शौकीन है। जहां भी मौका मिलता है वे सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं । अगर ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि भारत में सेल्फी को पॉपुलर करने में पीएम मोदी का खासा योगदान हैं।अगर आप याद करें तो 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद आए दिन पीएम मोदी सेल्‍फी लेकर पोस्‍ट कर दिया करते थे। तब वर्तमान की तरह सेल्‍फी इतनी पॉपुलर नहीं थी।

छवि के प्रति जागरुक

मोदी जी हमेशा अपने लुक को लेकर काफी सजग रहते है। और हमेशा अपनी हेयरस्टाइल को पंसद करते है। उनका ड्रेसिंग सेन्स लोगो को उनकी ओर आकर्षित करता है। वे हमेशा अच्छे से इस्त्री करे हुए कपड़े ही पहनना पंसद करते है। उनका ड्रेस स्‍टाइल हजारों की संख्‍या में लोग फॉलो कर रहे हैं।

टेक्नोलॉजी भी पसंद है

मोदी जी के अंदर टेक्नोलॉजी के लिए काफी उत्साह और लगन देखने को मिलती है। वो हमेशा मीटिंग में मल्टीमीडिया पर प्रेजेंटेंशन देना पंसद करते है।

इंटरनेट का रेगुलर उपयोग

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि मोदी जी डेली इंटरनेट लॉग इन करते है। लोगो द्रारा लिखे गए ब्लॉग को पढ़ते है। उन्हें अपनी सार्वजनिक छवि को लेकर हमेशा परवाह रहती है। इसके अलावा लेटेस्‍ट टेक्‍नालॉजी समेत अन्‍य विषयों के बारे में अपनी जानकारी सदा अपडेट करते रहते हैं। अपने व्‍यस्‍त समय में से भी वह पठन पाठन के लिए समय अवश्‍य निकालते हैं।

श्रध्दा भाव

हर वर्ष नवरात्रों में वें पूरे 9 दिन तक रोज 1 फल खाकर व्रत करते है। उनकी भगवानों में बड़ी श्रध्दा है।

साधू के रुप में मोदी

मोदी जी ने दसवीं की पढ़ाई पूरी करके घर से भाग गए थे। वह पश्चिम बंगाल में बेलूर के रामकृष्ण आश्रम में साधू संतो के साथ रहने लगें। और कई जगहों पर घूमें। घूमते घूमते हिमालय पहुंचे, और वहां करीब 2 साल तक 2 जोड़ी कपड़ों में रहे। बिना धन के 2 साल तक भटकनें के बाद उन्होनें सन्यास त्यागनें का फैसला लिया और घर वापस आ गए।

सेहत के लिए रहते है जागरुक

मोदी जी हमेशा 5 घंटे के लिए सोते है। कभी कभी तो इससे कम भी हो जाता है। वो रात में सोने किसी भी समय जाए पर वो सुबह 5:30 बजे अपने बिस्तर से उठ जाते है। अपनी सुबह की शुरुआत योग और मशीनरी एक्सरसाइज से करते है। ये उनकी दिनचर्या में शामिल है।

कुशलता ऐसी जो रखती है मायनें

बहुत ही कम लोग जानते है कि मोदी जी नें पब्लिक रिलेशन और इमेज मैनेजमेंट में यूनाइटेड स्टेट से 3 महीनें का एक कोर्स किया हुआ है। इसी वजह से वह जनता पर अपनी बातों से गजब की पकड़ बनाए हुए है।

सादा जीवन उच्‍च विचार

मोदी जी शुध्द शाकाहारी है। उनके पसंदीदा खाना भाखरी और गुजराती अंदाज में बनी खिचड़ी है। वह सादा खाना पसंद करते है। अपनी फिटनेस के प्रति वह सदा जागरुक रहते हैं।

Comments
English summary
PM Narendra Modi is going to celebrate his 69th birthday with the countrymen today. Despite constant foreign visits and trainings, Modi's face always seems to be a healthy glow instead of fatigue and tension. The Prime Minister of the country, Narendra Modi, has some special things that make him his personality different. So let us know about his similar qualities that make his image different.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X