क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जवानों के बीच PM मोदी, बोले- देश की सुरक्षा में CISF की भूमिका अहम

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैंप पहुंचे हैं। पीएम मोदी को यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वह समारोह के मुख्‍य अतिथि हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री इससे पहले भारत तिब्बत पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों से मिल चुके हैं। पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर से आयोजन स्थल पर पहुंचे। उन्‍होंने सबसे पहले कैंप के परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। वह सीआईएसएफ के सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि बल अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है और यह विशेष अवसर है और इसलिए प्रधानमंत्री ने इसमें शामिल होने की स्वीकृति दी है।

LIVE: CISF के समारोह में पहुंचे PM मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Newest First Oldest First
11:25 AM, 10 Mar

हम अपने सुरक्षा बलों का जितना गौरव बढ़ाएंगे, जितना सम्मान बढ़ाएंगे हमारे देश के लिए उतना अच्छा होगा, क्योंकि एक सामान्य व्यक्ति किसी पुलिसवाले के द्वारा किए गए आचरण से ही पूरी पुलिस फोर्स और सुरक्षा बलों के बारे में राय बना लेता हैं, इसे बदलना बहुत जरूरी है।
11:24 AM, 10 Mar

नागरिक अगर सहयोग ना करें तो आपका काम और मुश्किल हो जाता है, इसलिए नागरिकों को प्रशिक्षित करना ज़रूरी है।
11:24 AM, 10 Mar

सामान्य लोग जो विमान या ट्रेन में सफर करते हैं वो आपके काम को जानते हैं लेकिन कई लोग सोचते हैं कि आपका काम सिर्फ चेकिंग का है, यह जानना जरूरी है कि सीआईएसएफ का काम सिर्फ इतना ही नहीं है।
11:23 AM, 10 Mar

सीआईएसएफ में बाकी केन्द्रीय बलों की तुलना में बेटियों की संख्या ज्यादा है। इसके लिए मैं उन बेटियों और विशेषकर उन बेटियों को अभिनन्दन करता हूं जिन्होंने वर्दी पहनकर देश की सुरक्षा का बेड़ा उठाया है।
11:23 AM, 10 Mar

आपकी उपलब्धियां काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जब पड़ोसी शांत है, लड़ने में सक्षम नहीं है, देश पर आंतरिक रूप से हमला करने की कोशिश करे और आतंक का एक अलग रूप सामने आए तो देश की रक्षा करना और मुश्किल हो जाता है ।
11:22 AM, 10 Mar

स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने में सीआईएसएफ एक महत्वपूर्ण इकाई है। 50 साल तक लगातार हजारों लोगों ने आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया है, तब जाकर ऐसा संगठन बनता है।
11:22 AM, 10 Mar

सीआईएसएफ के 50वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा आपका काम कितना कठिन है मैं यह समझ सकता हूं। प्रधानमंत्री को भी सुरक्षा मिलती है लेकिन एक व्यक्ति की सुरक्षा करना मुश्किल नहीं है लेकिन 30 लाख लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी काफी बड़ा काम होता है जो सीआईएसएफ काफी अच्छे से निभाता है।

Read Also- जमात-ए-इस्‍लामी को लेकर बड़ा खुलासा: ISI से मिलता था सपोर्ट, पाकिस्‍तान बात करते थे नेताRead Also- जमात-ए-इस्‍लामी को लेकर बड़ा खुलासा: ISI से मिलता था सपोर्ट, पाकिस्‍तान बात करते थे नेता

Comments
English summary
PM Modi attends 50th Raising Day of Central Industrial Security Force.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X