क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विजयादशमी पर पीएम बोले- बेटियों का सम्मान ही इस दिवाली हमारा लक्ष्मी पूजन होगा

Google Oneindia News

Recommended Video

Vijayadashami पर PM Modi का संकल्प, देशवासियों को दिया ये बड़ा संदेश | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम दशहरा के मौके पर दिल्ली के द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे। पीएम मोदी यहां पर 107 फीट रावण के पुतले का दहन करेंगे। पीएम मोदी के साथ दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद हैं। नरेंद्र मोदी पहली बार लालकिले की रामलीला से दूर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में होने वाली रामलीला में शामिल हो रहे हैं।

PM Narendra Modi arrives for a Dussehra function at Ram Leela grounds in Dwarka sector 10

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,भारत उत्सवों की भूमि है, शायद ही 365 में कोई एक दिन बचा होगा जब हिंदुस्तान के किसी न किसी कोने में उत्सव ना मनाया जाता हो। हजारों साल की सांस्कृतिक परम्परा के कारण हमारे देश ने उत्सवों को भी संस्कार का शिक्षा का और सामूहिक जीवन का एक निरंतर प्रशिक्षण करने का काम किया है।पीएम मोदी ने कहा कि, उत्सव हमें जोड़ते भी हैं, हमें मोड़ते भी हैं। उत्सव उमंग भी भरते हैं, उत्साह भी भरते हैं और नए-नए सपनों को सजने का सामर्थ्य भी देते हैं।

पीएम ने कहा कि, 'मां की उपासना शक्ति की साधना करने वाला देश हर मां और बेटी का सम्मान, गौरव और गरिमा की रक्षा करे, यह संकल्प लेना हमारी जिम्मेदारी बनती है।' उन्होंने कहा कि दिवाली पर लक्ष्मी का पूजन करते हैं, हमारे मन में सपना होता है। जबकि हर घर, मोहल्ले,गांव और शहर में भी बेटी के रूप में लक्ष्मी होती है तो हम ऐसा क्यों न करें कि जिन बेटियों ने जो हासिल किया है जो हमें प्रेरणा दे सकती हैं। उन्हें सामूहिक कार्यक्रम कर सम्मानित करें, वही हमारा लक्ष्मी पूजन होना चाहिए।

पीएम ने कहा कि, आज विजयादशमी का पर्व है और उसके साथ-साथ हमारी वायुसेना का जन्मदिन भी है। हमारे देश की वायुसेना जिस प्रकार से पराक्रम की नई-नई ऊंचाईयां प्राप्त कर रही है, आइए हम सब हमारी वायुसेना की जांबाज जवानों को याद करें और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दें।

पीएम मोदी ने इस मंच से देश की जनता से देश की संपत्तियों को बचाने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब हम आज गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं तो हम यह संकल्प लें कि हम देश की भलाई के लिए एक संकल्प पूरा करके रहेंगे। अगर मैं पानी बचाता हूं तो संकल्प है, कभी खाना खाता हूं जूठा नहीं छोड़ूंगा वह भी संकल्प, बिजली बचाना संकल्प है, देश की संपत्ति का नुकसान न हो वह भी संकल्प हो सकता है।

द्वारका सेक्टर 10 की इस रामलीला में 107 फुट का रावण बनाया गया है। जिसका दहन आज शाम पीएम मोदी तीर चलाकर करेंगे। पीएम मोदी के आने के चलते इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।यहां पर रावण दहन देखने आने के लिए सारे ही इंट्री गेट्स पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद हैं।

रामलीला के जिस मंच से पीएम मोदी रावण पर धनुष से बाण चलाएंगे उसे राम मंदिर का रूप दिया गया है। मंच के आस-पास की जगह को एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया है। मैदान में काफी संख्‍या में लोगों की भीड़ जुटी है। समिति ने बताया कि यहां ढाई से तीन हजार लोगों के बैठने का प्रबंध है। आयोजक इस बार यहां एक लाख लोगों के जुटने की उम्‍मीद जता रहे हैं।

भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल के आसपास बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगी है जिस पर लोग लीला का मंचन व पुतला दहन आराम से देख सकेंगे। पीएम के रास्‍ते में हाउडी मोदी कार्यक्रम की तस्‍वीरें भी हैं।

हरियाणा, महाराष्ट्र में 14 से पीएम मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद, इतनी रैलियों को करेंगे संबोधितहरियाणा, महाराष्ट्र में 14 से पीएम मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद, इतनी रैलियों को करेंगे संबोधित

Comments
English summary
PM Narendra Modi arrives for a Dussehra function at Ram Leela grounds in Dwarka sector 10
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X