क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी बोले- देश मजबूत सरकार चाहता है, गठबंधन मजबूर सरकार चाहता है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और दूसरे बड़े नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दूसरे और आखिरी दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों पर हमला बोला।

'हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं'

'हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं'

पीएम मोदी ने कहा, 'हमसे पहले की सरकार का जो कार्यकाल था, उसने देश को बहुत अंधेरे में धकेल दिया था। अगर मैं कहूं कि भारत ने 2004 से 2014 के महत्वपूर्ण 10 साल, घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में गंवा दिए, तो गलत नहीं होगा। 21वीं सदी की शुरूआत में ये 10 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण थे। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। हम इस बात पर गर्व कर सकते हैं।'

ये भी पढ़ें: #Mahagathbandhan: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए क्या है अखिलेश यादव का गेम प्लान ?ये भी पढ़ें: #Mahagathbandhan: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए क्या है अखिलेश यादव का गेम प्लान ?

'गठबंधन करने वाले मजबूर सरकार चाहते हैं'

'गठबंधन करने वाले मजबूर सरकार चाहते हैं'

पीएम मोदी ने कहा कि गठबंधन करने वाले मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में घोटाला किया जा सके, एंबुलेंस घोटाला किया जा सके। लेकिन हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि आयुष्मान भारत जैसी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली योजना चलाई जा सकें। हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि किसानों को फसलों का उचित दाम मिलें, वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि यूरिया घोटाला किया जा सके।

'लोन लेने के दो तरीके थे- एक था कॉमन प्रोसेस और दूसरा कांग्रेस प्रोसेस'

'लोन लेने के दो तरीके थे- एक था कॉमन प्रोसेस और दूसरा कांग्रेस प्रोसेस'

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के समय लोन लेने के दो तरीके थे। एक था कॉमन प्रोसेस और दूसरा कांग्रेस प्रोसेस। कॉमन प्रोसेस में आप बैंक से लोन मांगते थे और कांग्रेस प्रोसेस में बैंकों को कांग्रेस के घोटालेबाज मित्रों को लोन देने के लिए मजबूर किया जाता था। आजादी से लेकर 2008 तक 60 सालों में बैंकों ने मात्र 18 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया था। लेकिन 2008 से 2014 तक ये आंकड़ा बढ़कर 52 लाख करोड़ हो गया यानि कांग्रेस के आखरी 6 साल में 34 लाख करोड़ के लोन दिए गए।'

'स्वयं से बड़ा दल और दल से बड़ा देश'

'स्वयं से बड़ा दल और दल से बड़ा देश'

उन्होंने कहा कि पहले से जिनको आरक्षण की सुविधा मिल रही थी उनके हक़ को छेड़े बिना, छीने बिना भाजपा सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण का प्रावधान किया गया है। विपक्षी दलों पर भी उन्होंने जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि विरोधी दलों के लोग आरोप लगाते हैं हमने सिर्फ योजनाओं के नाम बदले हैं। ऐसे लोग ये बताएं कि कितनी योजनाएं नरेन्द्र मोदी के नाम से चल रही है? ये इसलिए है क्योंकि भाजपा में हमें यही सिखाया गया है कि स्वयं से बड़ा दल और दल से बड़ा देश होता है।

Comments
English summary
pm narendra modi addressing bjp national convention held in delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X