क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने छठी बार देश को किया संबोधित, जानें भाषण की बड़ी बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शाम चार बजे एक बार फिर राष्ट्र के नाम संदेश जारी किया। यह प्रधानमंत्री का छठवां राष्ट्र के नाम संबोधन था। इस संबोधन में पीएम मोदी ने देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर चिंता जाहिर की है। पीएम मोदी ने कहा कि, विशेषकर कन्टेनमेंट जोन्स पर हमें बहुत ध्यान देना होगा। जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा।

Recommended Video

PM Modi Address the Nation : Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana अब November तक | वनइंडिया हिंदी
PM Narendra Modi addresses the nation highlights on coronavirus and unlock 2

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें:

  • पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना के खिलाफ लड़ते-लड़ते अब हम अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे हैं। जब से अनलॉक शुरू हुआ है लोगों में लापरवाही बढ़ गई है। पहले हम बहुत सतर्क थे लेकिन आज जब ज्यादा सतर्कता की जरूरत है तो लापरवाही बढ़ना चिंता का कारण है। लॉकडाउन के दौरान गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था। अब देश के नागरिकों को फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, लॉकडाउन होते ही सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लेकर आई। इस योजना के तहत गरीबों के लिए पौने दो लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया। बीते तीन महीनों में जनधन खातों में 31 हजार करोड़ रुपये जमा करवाए गए। 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपये जमा हुए हैं।पीएम ने कहा कि, कोरोना से लड़ते हुए भारत में 80 करोड़ लोगों को तीन महीने का राशन मुफ्त दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को हर महीने एक किलो दाल भी दी गई।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, इसी से जुड़ी मैं महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। जुलाई से धीरे-धीरे त्योहारों का भी माहौल बनता है। सावन शुरू हो रहा है। रक्षाबंधन आएगा, कृष्ण जन्माष्मी आएगी। त्योहारों का समय खर्च भी बढ़ाता है। फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दिवाली और छठ पूजा तक, यानी नवंबर के आखिरी तक कर दिया जाएगा।
  • पीएम मोदी ने ऐलान किया कि, प्रत्येक परिवार को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल औऱ एक किलो चना दिया जाएगा। इसमें 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। पिछले महीने का खर्च भी जोड़ दें तो करीब 1.5 लाख करोड़ हो जाता है। पूरे देश में एक राशनकार्ड पर काम किया जाएगा। आज अगर सरकार सबको राशन दे रही है तो उसका क्रेडिट अन्नदाता किसान औऱ दूसरा ईमानदार टैक्सपेयर को जाता है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, हम आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन-रात एक कर देेंगे। इसी संकल्प के साथ हम 130 करोड़ देशवासियों को मिलकर काम भी करना है और आगे भी बढ़ना है। मैं फिर से आपसे प्रार्थना करता हू्ं। आप सभी स्वस्थ रहिए। दो गज की दूरी का पालन करते रहिए। गमछा, फेसकवर, मास्क का हमेशा प्रयोग करिए। कोई लापरवाही न बरतिए। इसी आग्रह के साथ मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।

चीनी ऐप्स बैन पर विपक्ष ने उठाए सवाल, पूछा-क्या प्रतिबंध से उद्देश्य पूरे होंगेचीनी ऐप्स बैन पर विपक्ष ने उठाए सवाल, पूछा-क्या प्रतिबंध से उद्देश्य पूरे होंगे

Comments
English summary
PM Narendra Modi addresses the nation highlights on coronavirus and unlock 2
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X