क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास कर बोले मोदी, अखबार में पढ़ा कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी

By Rizwan
Google Oneindia News

लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यूपी के आजमगढ़ में पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मंदुरी हवाई पट्टी पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। आजमगढ़ से 14 किलोमीटर दूर मंदुरी हवाई पट्टी पर पीएम मोदी की पब्लिक रैली है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के बाद मोदी ने कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की राह पर चल रहा है।

modi g

Newest First Oldest First
4:04 PM, 14 Jul

जब आपकी नीयत काम करने की हो और लक्ष्य विकास हो तो काम की गति अपने आप बढ़ जाती है। फाइलों को तब सिफारिशों का इंतजार नहीं करना पड़ता: मोदी
4:04 PM, 14 Jul

इन दलों की पोल तो तीन तलाक पर इनके रवैये ने भी खोल दी है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं ये दल मिलकर महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहनों-बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं: मोदी
4:04 PM, 14 Jul

अपने स्वार्थ के लिए ये मिलकर अब आपके विकास को रोकना चाहते हैं, आपको सशक्त होने से रोकना चाहते हैं। उन्हें पता है कि अगर गरीब, किसान, दलित, पिछड़े सशक्त हो गए, तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी: मोदी
4:04 PM, 14 Jul

21वीं सदी में विकास की बुनियादी शर्त है कनेक्टिविटी। जैसे-जैसे किसी इलाके में कनेक्टिविटी बढ़ती है, वहां विकास का पूरा ईको-सिस्टम खुद डेवलप होने लगता है: मोदी
4:04 PM, 14 Jul

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से न घंटों जाम लगेगा, न पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे बुनकर व किसान भाइयों, मिट्टी के बर्तनों का काम करने वाले मित्रों को यह एक्सप्रेस वे नई दिशा और गति देने वाला है: मोदी
4:04 PM, 14 Jul

हमारी सरकार देश की, देश के नागरिकों की आवश्यकताओं को समझते हुए योजनाएं बना रही है, फैसले ले रही है। ऐसे फैसले जिनका बरसों से इंतजार था, जिन्हें पहले की सरकारें सिर्फ फाइलों में घुमाती रहीं, उन फैसलों को लेने का काम भी एनडीए की ही सरकार कर रही है।
4:03 PM, 14 Jul

मैंने हमेशा सपना देखा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके। इसीलिए सरकार रीजनल कनेक्टिविटी पर काम कर रही है। यूपी के भी 12 एयरपोर्ट इसी योजना के तहत डेवलप किए जा रहे हैं: मोदी
4:03 PM, 14 Jul

मोदी हों या योगी, आप ही लोग हमारे परिवार हैं। आपके सपने ही हमारे सपने हैं। हम गरीब और मध्यम वर्ग की आशा-आकांक्षाओं से जुड़े हुए हैं: मोदी
3:57 PM, 14 Jul

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 23000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। लखनऊ से गाजीपुर के बीच 340 किलोमीटर के रास्ते में जितने भी शहर-कस्बे और गांव आएंगे, वहां की तस्वीर बदलने जा रही है: मोदी
3:55 PM, 14 Jul

जो लोग कभी एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे वो अब एक साथ हो गए है। जितने भी लोग जमानत पर है जितने भी परिवाद वाले लोग हैं वो जनता के विकास को रोकना चाहते हैं: मोदी
3:54 PM, 14 Jul

पहले के 10 वर्षों में यूपी की जो पहचान बन चुकी थी, वह अब बदलनी शुरू हो गई है। जनता का पैसा अब जनता की भलाई के लिए खर्च हो रहा है: मोदी
3:54 PM, 14 Jul

भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास का उत्तम वातावरण बनाने का प्रयास किया है। भ्रष्टाचार और अपराध पर लगाम लगाकर योगी जी ने बड़े निवेश को लाने और छोटे उद्यमियों के लिए व्यापार को सुलभ बनाने का काम किया है: मोदी
3:53 PM, 14 Jul

चार वर्ष पूर्व मुझे आपने काशी से चुना और एक साल पहले आपने विकास की गति को दोगुना करने वाला ऐतिहासिक फैसला किया: मोदी
3:53 PM, 14 Jul

उत्तर प्रदेश का विकास तेज गति से हो, पिछड़े इलाकों को ज्यादा ऊर्जा लगाकर दूसरों के बराबर लाया जाए, यह फैसला उत्तर प्रदेश की जनता का है। हम तो बस सेवक की तरह काम कर रहे हैं: मोदी
3:52 PM, 14 Jul

पिछले एक साल में योगी सरकार ने जो काम किया गया है, वह अभूतपूर्व है। बड़े-बड़े अपराधियों की स्थिति क्या है, ये आपको भलीभांति पता है: मोदी
3:47 PM, 14 Jul

आज उत्तर प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पूर्वी भारत में पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक बड़े क्षेत्र में विकास की एक नई गंगा बहेगी। यह गंगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के तौर पर आपको मिलने जा रही है: मोदी
3:46 PM, 14 Jul

2014 से पहले देश में जितनी लम्बाई के राष्ट्रीय राजमार्ग थे आज वो दोगुने हो चुके हैं, आजादी से पहले देश में जितना कार्य हुआ था उससे ज्यादा काम 4 साल में भाजपा सरकार ने करके दिखाया है: मोदी
3:45 PM, 14 Jul

केंद्र सरकार द्वारा देश के किसान, गरीब, वंचित, शोषित और पिछड़ों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का निरंतर कार्य किया जा रहा है: मोदी
3:44 PM, 14 Jul

आज उत्तर प्रदेश में जनता का पैसा जनता की भलाई के लिए प्रयोग हो रहा है। सरकार की नई कार्य संस्कृति प्रदेश को नई उंचाइयों पर लेकर जाएगी: पीएम मोदी
3:43 PM, 14 Jul

उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने विकास का उत्तम वातावरण बनाने का काम किया है। अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाकर, योगी सरकार ने प्रदेश में निवेश लाने और उद्यमियों के लिए व्यापार को सुलभ बनाने का काम किया है: पीएम मोदी
3:41 PM, 14 Jul

इस एक्सप्रेस वे के जरिए हम उन जिलों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं, जो लंबे समय से विकास से अछूते थे, यह एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल की लाइफ लाइन बनेगा: योगी
3:41 PM, 14 Jul

पीएम ने आज इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता को कृतार्थ किया है: योगी
3:40 PM, 14 Jul

पूर्वांचल की इस धरती पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम में यहां की धरती की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूं: आदित्यनाथ
3:39 PM, 14 Jul

पहले घर में शौचालय होना बड़े आदमी की निशानी थी, लेकिन आज गरीब से गरीब व्‍यक्ति के घर में पक्‍का शौचालय बन रहा है, विश्‍वास करो तुम मोदी पर यह नवयुग का निर्माता है ऐसा नेता इस धरती पर एक बार ही आता है: उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Comments
English summary
PM Narendra Modi addresses rally in Azamgarh UP live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X