क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी बोले- प्रभु राम की खातिर, राम मंदिर मामले में अडंगा ना डालें

Google Oneindia News

नासिक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को नासिक में एक रैली को संबोधित कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज कर दिया। 'महाजनादेश यात्रा' की समापन रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज मैं एक विशेष धन्यता अनुभव कर रहा हूं और मैं इसे अपने जीवन का बहुमूल्य पल मानता हूं। आज छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति उदयन ने मेरे सिर पर एक छत्र रखा है। यह सम्मान भी है और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति दायित्व का भी प्रतीक है।

 PM narendra modi addresses mega rally in Nashik maharashtra assembly elections 2019

राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, मैं देख रहा हूं पिछले दो-तीन सप्ताह से कुछ बयान बहादुर लोग, कुछ बड़बोले लोगों ने अनाप-शनाप बयानबाजी राम मंदिर को लेकर शुरू कर दी है। देश के सभी नागरिकों का भारत के सुप्रीम कोर्ट के प्रति सम्मान बहुत आवश्याक होता है। जब मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो, सब पश्र अपनी बात रख रहे हों। सुप्रीम कोर्ट लगातार समय निकालकर बातों को सुन रहा हो, तो मैं हैरान हूं ये बयान बहादुर कहां से टपक गए हं। क्यों पूरे मामले में अड़ंगे डाल रहे हैं। हमारा सुप्रीम कोर्ट और संविधान में भरोसा होना चाहिए। मैं ऐसे लोगों से हाथ जोड़कर बिनती करता हूं कि भागवान के खातिर, प्रभु राम की खातिर आंख बंद कर भारत की न्याय प्रणाली के प्रति श्रद्धा रखें।

पीएम मोदी ने कहा कि, हम देश के लिए काम करते हैं। हमने वादा किया था कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए नए काम करेंगे। हमने यह पूरा कर दिया। आज मुझे खुशी है कि देश का संविधान जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान लागू कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ एक सरकार का फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की भावना का प्रकटीकरण है। उन्होंने कहा कि, कल तक हम कहते थे - कश्मीर हमारा है, अब हर हिंदुस्तानी कहेगा,हमें नया कश्मीर बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है और हमें वहां फिर से स्वर्ग बनाना है।

पीएम ने कहा कि, जब लोकसभा चुनाव चरम पर था, तब मैं डिंडोरी में एक सभा करने आया था। उस सभा में ऐसा जनसैलाब उमड़ा था कि उसने पूरे देश में चल रही भाजपा की लहर को और प्रचंड बना दिया था। आज नासिक की ये रैली और भी आगे निकल गई है। इतना ज्यादा जनसैलाब आज उमड़ा है। देवेंद्र जी ने 5 वर्ष अखंड और अविरत साधना करके महाराष्ट्र की सेवा की और राज्य को नई दिशा दी। अब महाराष्ट्र की जिम्मेवारी है की फिर एक बार देवेंद्र जी के नेतृत्व में स्थिर राजनीति का फायदा उठाना चाहिए।

मोदी ने कहा कि, जब लोकसभा का चुनाव हुआ, तो 60 साल के बाद पहली बार एक सरकार दोबारा चुनकर आई और पहले से ज्यादा बहुमत के साथ चुनकर आई। जब आप ताकत देते हैं तो सरकार कैसे काम करती है, हमारी सरकार के प्रथम 100 दिन का कार्यकाल इसका उदाहरण है। पीएम मोदी ने कहा कि, केंद्र में नई सरकार को बनें 100 दिन पूरे हो चुके हैं और इस सरकार का पहला शतक आपके सामने है। इस शतक में धार भी है, रफ़्तार भी है और आने वाले 5 वर्षों की साफ सुथरी तस्वीर भी है।

पीएम मोदी ने कहा कि, हमने प्रॉमिस किया था कि देश के पशुधन को किसानों के विकास की रीढ़ बनाएगें, हमने 50 करोड़ पशुधन के टीकाकरण का अभियान चलाया। पॉलिटिकल पंडित कहते रहते हैं कि चुनाव आया है इसलिए करते हैं, मैं उनको कहना चाहूंगा कि ये पशुधन वोट देने नहीं आता, हम देश के लिए काम करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, गुजरात तो महाराष्ट्र का छोटा भाई है। हमने एक थाली से खाना खाया है। गुजरात भी महाराष्ट्र के साथ ही बना था।

पीएम मोदी ने कहा कि, हमने वादा किया था कि देश की सेना को सशक्त बनाने और अपने सैनिकों के सशक्तिकरण के लिए हर कदम उठाएंगे। हाल में दो महाशक्तिशाली हैलिकॉप्टर हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके हैं, बहुत जल्द राफेल फाइटर जेट भी हमारी वायुसेना को सशक्त करेगा। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों को आज भारत में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट निर्यात की जा रही है। भाजपा सरकार का मतलब ही है देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता। हमारे लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है।

 प्रेमी संग फिल्‍म देख रही थी शादीशुदा प्रेमिका, अचानक सामने आया पति तो हुआ कुछ ऐसा प्रेमी संग फिल्‍म देख रही थी शादीशुदा प्रेमिका, अचानक सामने आया पति तो हुआ कुछ ऐसा

Comments
English summary
PM narendra modi addresses mega rally in Nashik maharashtra assembly elections 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X