क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रेडर्स सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- व्यापारियों के साथ के बिना न्यू इंडिया का सपना पूरा नहीं किया जा सकता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित ट्रेडर्स सम्मेलन में व्यापारियों को संबोधित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने व्यापारियों को बताया कि उनकी सरकार ने किस तरह से बिजनेस को आसान बनाया और इससे उनको क्या फायदा है। इसके अलावा पीएम ने कांग्रेस की पिछली सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है। पीएम ने कहा कि पहले देश में कारोबारियों को जंगल के कानूनों और कानूनों के जंगल दोनों से जूझना पड़ता था।

1 करोड़ तक का लोन एक घंटे से कम समय में मिल रहा है

1 करोड़ तक का लोन एक घंटे से कम समय में मिल रहा है

कांग्रेस के जमाखोरों ने महंगाई के खेल से फायदा उठाया। तोहमत व्यापारी वर्ग पर मढ़ दी थी कि महंगाई व्यापारियों की वजह से होती है । आजादी के बाद से कांग्रेस के शासन में व्यापारियों को लेकर एक धारणा बना दी गयी थी कि देश में जो कुछ गड़बड़ हो रही है वो सिर्फ व्यापारियों की वजह से हो रही है। 2014 में चुनाव से पहले मैंने कहा था कि मैं आऊंगा तो हर दिन एक कानून खत्म करूंगा और आपको खुशी होगी कि पिछले पांच साल में 1,500 कानून खत्म किये हैं। मेरा मकसद ईज ऑफ लिविंग का है। पीएम ने कहा कि हम कारोबारियों को कर्ज मिलने में बहुत सी दिक्कतों को तकनीक से खत्म कर रहे हैं। अब आपको 59 मिनट लोन पोर्टल से 1 करोड़ तक का लोन एक घंटे से कम समय में मिल रहा है।

दिल्ली: आप ने कांग्रेस को गठबंधन के लिए दिया आखिरी मौका, 3 उम्मीदवारों को नामांकन से रोकादिल्ली: आप ने कांग्रेस को गठबंधन के लिए दिया आखिरी मौका, 3 उम्मीदवारों को नामांकन से रोका

दैनिक उपयोग की ज्यादातर वस्तुओं पर टैक्स जीरो है

पीएम मोदी ने कहा कि पहले रिटर्न के लिए दर्जनों फॉर्म भरने पड़ते थे, अब घटकर 3-4 हो गए हैं। पहले ये धारणा थी कि सरकार में जो बैठे लोग हैं सिर्फ वहीं ईमानदार हैं, बाकी सब चोर हैं। देश ऐसे नहीं चलता है। हमारे देश में व्यापारियों को मान-सम्मान देने में सरकारी व्यवस्थाओं में कमी रही है और उसके लिए जिम्मेदार पुरानी सरकार में बैठे लोग रहे हैं, क्योंकि उनकी सोच थी कि व्यापारियों को दोष दो और बाकी लोगों को खुश रखो। आज आपके सुझावों की वजह से ही दैनिक उपयोग की ज्यादातर वस्तुओं पर टैक्स जीरो है। 98 प्रतिशत चीजें 18 प्रतिशत से कम टैक्स के दायरे में है।

GST आने के बाद व्यापार में पारदर्शिता आई है

व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि GST आने के बाद व्यापार में पारदर्शिता आई है, आपको कच्चे-पक्के की मजबूरी से मुक्ति मिली है। यही कारण है कि रजिस्टर्ड व्यापारियों की संख्या GST आने के बाद करीब दोगुनी हो गयी है। आपके सहयोग से ही देश पिछले 5 सालों में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस में 65 स्थानों की छलांग लगाकर विश्व में 77वें स्थान पर आ गया है। हम जल्द से जल्द इस रैंकिंग में 50वें स्थान पर आना चाहते हैं और इसके लिए छोटे कारोबारियों के लिए व्यापार को आसान कर हम अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं।

PNB खाताधारक सावधान! 61 लोगों के खाते से गायब हुए 15 लाख, बैंक ने बताया फ्रॉड से बचने का तरीकाPNB खाताधारक सावधान! 61 लोगों के खाते से गायब हुए 15 लाख, बैंक ने बताया फ्रॉड से बचने का तरीका

Comments
English summary
PM Narendra Modi addresses a Traders Sammelan in Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X