क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
Mann ki Baat Highlights: बोले पीएम मोदी- '140 करोड़ वैक्सीनेशन बड़ी उपलब्धि, कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ना है'
नई दिल्ली, 26 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल 2021 में आखिरी बार अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया। यह रेडियो कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ। इस कार्यक्रम को टीवी, फेसबुक, ट्विटर पेज और मोबाइल एप पर भी लाइव प्रसारित किया गया। बता दें कि आज 'मन की बात' का 84 वां संस्करण था । मालूम हो कि ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है।
Omicron
Variant:
PM
Modi
ने
Mann
Ki
Baat
में
कहा-
140
cr.
Vaccination
बड़ी
उपलब्धि
|
वनइंडिया
हिंदी

पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में कोरोना के नए वायरस ओमिक्रॉन से लेकर देश के अमृत महोत्सव की बातें कहीं, आइए जानते हैं इस कार्यक्रम के मुख्य अंश
- इसी विश्वास के साथ, आप सभी को 2022 की ढेर सारी शुभकामनाएं: PM मोदी
- मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले साल में देश आगे बढ़ेगा, और 2022, एक नए भारत के निर्माण का स्वर्णिम पृष्ठ बनेगा: PM मोदी
- हमारे सपने ऐसे होंगे जिनसे हमारे समाज और देश का विकास जुड़ा हो: PM मोदी
- आईये हम अपना संकल्प दोहरायें कि बड़ा सोचेंगें, बड़े सपने देखेंगे, और उन्हें पूरा करने के लिए जी-जान लगा देंगे: PM मोदी
- हमें देश को विकास की नयी ऊँचाई पर लेकर जाना है: PM मोदी
- इसलिए हमें अपने हर संसाधन का पूरा इस्तेमाल करना होगा: PM मोदी
- हम जब अपने संसाधनों का सही इस्तेमाल करेंगे, तभी म local की ताकत पहचानेंगे और हमआत्मनिर्भर बनेंगे: PM मोदी
- ये एक तरह से, आत्मनिर्भर भारत का भी मंत्र है, क्योंकि, हम जब अपने संसाधनों का सही इस्तेमाल करेंगे, उन्हें व्यर्थ नहीं होने देंगे, तभी तो हम local की ताकत पहचानेंगे, तभी तो देश आत्मनिर्भर होगा |"
- हमें कितना कुछ सीखना है, नए-नए innovations करने हैं, नए-नए लक्ष्य हासिल करने हैं, इसलिए, हमें एक क्षण गंवाए बिना लगना होगा : PM मोदी
- हमारे यहाँ कहा गया है -क्षणश: कणशश्चैव, विद्याम् अर्थं च साधयेत् |क्षणे नष्टे कुतो विद्या, कणे नष्टे कुतो धनम् : PM मोदी
- यानि, जब हमें विद्या अर्जित करनी हो, कुछ नया सीखना हो, करना हो, तो हमें हर एक क्षण का इस्तेमाल करना चाहिए | और जब हमें, धन अर्जन करना हो, यानि उन्नति-प्रगति करनी हो तो हर एक कण का, यानि हर संसाधन का, समुचित इस्तेमाल करना चाहिए : PM मोदी
- हमारे सरकारी विभाग भी स्वच्छता जैसे विषय पर इतने innovative हो सकते हैं: PM मोदी
- Civil Aviation Ministry के विभागों ने पेड़ों से गिरने वाली सूखी पत्तियों और जैविक कचरे से जैविक compost खाद बनाना शुरु किया है | ये विभाग waste paper से stationery भी बनाने का काम कर रहा है : PM मोदी
- ग्रीस के स्टूडेंट्स ने गाया 'वंदे मातरम', पीएम मोदी ने की ता
- पीएम मोदी ने कहा मेरे प्यारे देशवासियो, 'मन की बात' में, अब मैं आपको कुछ सुनाने जा रहा हूँ, जो सरहद के पार, कहीं बहुत दूर से आई है | ये आपको आनंदित भी करेंगी और हैरान भी कर देगी!"
- पीएम मोदी ने शौर्य चक्र विजेता वरुण सिंह को याद किया।पीएम मोदी ने कहा कि वरुण जब अस्पताल में थे, उस समय मैंने social media पर कुछ ऐसा देखा, जो मेरे ह्रदय को छू गया | इस साल अगस्त में ही उन्हें शौर्य चक्र दिया गया था | इस सम्मान के बाद उन्होंने अपने स्कूल के प्रिंसिपल को एक चिट्ठी लिखी थी |
- पीएम मोदी ने कहा, 'उस हादसे में, हमने, देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कई वीरों को खो दिया। वरुण सिंह भी मौत से कई दिन तक जांबाजी से लड़े, लेकिन फिर वो भी हमें छोड़कर चले गए।'
- पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियो, महाभारत के युद्ध के समय, भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कहा था - 'नभः स्पृशं दीप्तम्' यानि गर्व के साथ आकाश को छूना। ये भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य भी है। ऐसा ही एक जीवन रहा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का...वरुण सिंह, उस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे, जो इस महीने तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गया।
- किताबें पढ़ने का शौक एक अद्भुत संतोष देता है। आजकल मैं देखता हूं कि लोग ये बहुत गर्व से बताते हैं कि इस साल मैंने इतनी किताबें पढ़ीं: पीएम मोदी
- किताबें सिर्फ ज्ञान ही नहीं देतीं बल्कि व्यक्तित्व भी संवारती हैं, जीवन को भी गढ़ती हैं : पीएम मोदी
- हमारा भारत कई अनेक असाधारण प्रतिभाओं से संपन्न है, जिनका कृतित्व दूसरों को भी कुछ करने के लिए प्रेरित करता है | ऐसे ही एक व्यक्ति हैं तेलंगाना के डॉक्टर कुरेला विट्ठलाचार्य जी, जिन्होंने उम्र को भी मात दे दी है।: पीएम मोदी
Comments
mann ki baat narendra modi air all india radio radio पीएम मोदी नरेंद्र मोदी मन की बात रेडियो ऑल इंडिया रेडियो
English summary
PM Narendra Modi addressed the nation at 11 am in the 84rth episode of Mann ki Baat , Read Highlights.
Story first published: Sunday, December 26, 2021, 12:01 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें