क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वामी विवेकानंद से सीख ले देश को एकता के सूत्र में बांधने में का काम करें युवा: पीएम मोदी

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विवेकानंद ने जो देश के लिए किया, वो सदा याद किया जाएगा। मोदी ने कहा कि पश्चिम ने भारत के खिलाफ ना जाने कितना प्रोपेगेंडा किया लेकिन स्वामी विवेकानंद ने सबको गलत साबित किया। उन्होंने कहा कि आज भी बहुत से लोगों ने देश की एकता को तोड़ने की कोशिश की लेकिन युवाओं ने उन्हें जवाब दिया।

विवेकानंद ने दुनिया की भारत के लिए सोच बदली

विवेकानंद ने दुनिया की भारत के लिए सोच बदली

मोदी ने कहा कि दुनिया के सामने खड़ा होकर स्वामी विवेकानंद ने कहा कि गर्व से कहो मैं भारतीय हूं, उन्होंने जो 125 साल पहले कहा, उसे आज भी समझने की जरूरत है, विवेकानंद ने दुनिया की भारत के लिए सोच बदल दी। मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने दुनिया के सामने दिखाया कि भारत क्या है। पीएम मोदी ने बताया कि विवेकानंद के जन्म के 100 साल होने पर शिकागो में हुए कार्यक्रम में भी उन्हें रहने का सौभाग्य मिला था और आज वो बतौर पीएम स्वामी जी पर हो रहे कार्यक्रम में आए हैं।

युवा स्वामी विवेकानंद से सीखें

युवा स्वामी विवेकानंद से सीखें

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद से सीखने की जरूरत है कि कैसे दुनिया के सामने अपनी परंपराओं पर और अपने देश पर गर्व किया जाए। पीएम ने कहा कि भारत को लोग जब नटों और सपेरों का देश कहते थे, तब जो विवेकानंद ने शिकागो में खड़े होकर दुनिया के सामने कहा उसने दुनिया का नजरिया बदल दिया।

योगी को बताया ट्विटर का मास्टर

योगी को बताया ट्विटर का मास्टर

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की। पीएम ने कहा कि योगीजी भी कम खिलाड़ी नहीं हैं। कई राज्यों में बहुत लोगों के साथ हमारे योगीजी ट्विटर-ट्विटर का खेल खेल रहे हैं और ट्विटर के खेल में भी अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को उन्होंने परास्त करके रख दिया है। प्रधामनंत्री ने अपने संबोधन में महोत्सव की थीम 'संकल्प से सिद्धि' को भी समझाय। उन्होंने कहा कि हमने स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा तो नहीं लिया, लेकिन उन सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है जिन्हें आजादी के दीवानों ने देखा था। जब हम उस सपने को देखेंगे और जिएंगे तो उसका संकल्प लेना भी आसान होगा।

जजों के कॉन्फ्रेंस करने से सरकार में हड़कंप, PM मोदी ने कानून मंत्री से की मुलाकातजजों के कॉन्फ्रेंस करने से सरकार में हड़कंप, PM मोदी ने कानून मंत्री से की मुलाकात

Comments
English summary
PM Narendra Modi address 22nd National Youth Festival 2018
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X