क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी कल सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात, कोरोना हालात पर होगी चर्चा

पीएम मोदी कल सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात, कोरोना हालात पर होगी चर्चा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा। हर दिन हजारों की संख्‍या में लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री ने कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित सात राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ कोरोना के हालात पर एक बार फिर चर्चा करने के लिए वर्चुअल बैठक कर रहे हैं।

pmmodi
पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में 23 सितंबर को उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक की होगी। इसमें COVID19 से सर्वाधिक प्रभावित 7 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के सीएम और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ COVID प्रतिक्रिया और प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। ये राज्य / केंद्र शासित प्रदेश महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, यूपी, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब हैं। ये जानकारी भारत सरकार द्वारा मंगलवार को दी गई।
covid

यूपी, महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, तमिलनाडु के आकड़े
उत्‍त्तर प्रदेश में 4703 नए मामले सामने आए हैं और 6320 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट 80.69% हो गया है।महाराष्ट्र में 15,738 नए मामले, 32,007 डिस्चार्ज और 344 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 12,24,380 हो गए हैं, जिनमें 9,16,348 डिस्चार्ज, 33,015 मौतें और 2,74,623 सक्रिय मामले शामिल हैं। दिल्ली में 2,548 नए मामले, 3,672 रिकवरी और 32 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 2,49,259 हो गए हैं, जिसमें 2,13,304 रिकवरी और 5,014 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 30,941 है।तमिलनाडु ने 5,344 नए मामले, 5,492 डिस्चार्ज और 60 मौतें दर्ज की हैं। कुल मामले 5,47,337 हैं, जिनमें 4,91,971 डिस्चार्ज और 8,871 मौतें शामिल हैं।

अब तक 55 लाख से अधिक लोग कोरोना से हो चुके हैं संक्रमित

गौरतलब है कि भारत में कोरोना को लेकर हालात दिन पर दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 55 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 75,083 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 1,053 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 55,62,664 हो गई है, जिसमें 9,75,861 सक्रिय मामले, 44,97,868 रिकवर मामले और 88,935 मरीजों की मौत शामिल हैं।

90,000 से अधिक मरीज होम/फैसिलिटी आइसोलेशन में ठीक हुए

स्वस्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में पिछले 3 दिनों से अधिक लोगों की कोरोना से रिकवरी हुई ये राहत भरी बात है। 90,000 से अधिक मरीज होम/फैसिलिटी आइसोलेशन और अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। डेली रिकवरियों की इस उच्च दर ने भारत को दुनियाभर में सबसे ज्यादा रिकवर केसों के मामलों में सबसे शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है। इसी के साथ भारत में रिकवरी दर 80 फीसदी से अधिक है।

अनुराग कश्‍यप के सपोर्ट में आईं एक्‍ट्रेस राधिका, बोली- मैं तुम्हारी मौजूदगी में सेफ फील करती हूंअनुराग कश्‍यप के सपोर्ट में आईं एक्‍ट्रेस राधिका, बोली- मैं तुम्हारी मौजूदगी में सेफ फील करती हूं

Comments
English summary
PM Modi will talk to the Chief Ministers of seven states tomorrow, Corona situation will be discussed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X