क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वच्छ भारत अभियान के लिए पीएम मोदी को मिलेगा अमेरिका का यह बड़ा अवॉर्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्द ही एक और बड़ा अवॉर्ड मिलने जा रहा है। यह अवॉर्ड उनके स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए देने की घोषणा की गई है। पीएम मोदी को यह सम्मान अमेरिका के बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से दिया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद पीएमओ में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करके दी है। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के उन प्रोजेक्ट्स में शामिल है, जिसकी सफलता के चर्चे दुनिया भर के मंच पर किए जा रहे हैं।

पीएम मोदी को गेट्स फाउंडेशन का अवॉर्ड मिलेगा

पीएम मोदी को गेट्स फाउंडेशन का अवॉर्ड मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के अंत में यूनाइटेड नेशन्स की जनरल असेंबली की बैठक को संबोधित करने के लिए अमेरिका जाने वाले हैं। उनकी इसी अमेरिकी यात्रा के दौरान वहां की बहुचर्चित निजी संस्था बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन स्वच्छ भारत अभियान के पांच साल पूरे होने पर उन्हें सम्मानित करेगा। गेट्स अवॉर्ड हाल के ही महीनों में पीएम मोदी को मिलने वाले कई अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की फेहरिस्त में एक और सम्मान के रूप में होगा।

स्वच्छ भारत मिशन के 5 वर्ष पूरे हो रहे हैं

स्वच्छ भारत मिशन के 5 वर्ष पूरे हो रहे हैं

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत आने वाले पांच वर्षों में भारत को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए देश भर में 9 करोड़ शौचालयों के निर्माण करने की योजना थी। आने वाले 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यह पांच साल पूरे भी हो रहे हैं। जबकि, केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार तक इस योजना के तहत 10,58,25,477 शौचालयों का निर्माण हो चुका है।

हर भारतीय के लिए गर्व का पल- जितेंद्र सिंह

पीएमओ में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी को मिलने वाले इस प्रतिष्ठित सम्मान की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "एक और पुरस्कार, हर भारतीय के लिए गर्व का एक और पल, क्योंकि पीएम मोदी की मेहनती और अभिनव पहल की दुनिया भर में ख्याति मिली है। पीएम मोदी बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के लिए दिया जाने वाला ये अवॉर्ड अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान ग्रहण करेंगे।"

आयुष्मान भारत योजना की भी सराहना कर चुके हैं बिल गेट्स

आयुष्मान भारत योजना की भी सराहना कर चुके हैं बिल गेट्स

बता दें कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन एक निजी फाउंडेशन है। यह संस्था माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक एवं अरबपति समाजसेवी बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स की है। गौरतलब है कि इस साल बिल गेट्स ने 10 करोड़ परिवारों को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्यमान भारत लॉन्च करने पर भी पीएम मोदी की बहुत सराहना की थी। इससे पहले मई 2018 में बिल गेट्स ने आधार योजना का भी खुलकर समर्थन किया था और दावा किया था कि आधार टेक्नोलॉजी से किसी की प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं है।

<strong>इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड की जिस गुफा में किया था ध्यान, उसको लेकर आई बड़ी खबर</strong>इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड की जिस गुफा में किया था ध्यान, उसको लेकर आई बड़ी खबर

Comments
English summary
PM Modi will get award by Bill & Melinda Gates Foundation for Swachh Bharat Abhiyan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X