क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Man Vs Wild में खतरों का सामना करेंगे पीएम मोदी, सामने आई तस्वीरें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनियाभर में चर्चित टीवी शो मैन वर्सेज वाइल्ड में आपने अक्सर बेयर ग्रिल्स को जंगलों में मुश्किल हालात से जूझते हुए देखा होगा। बियर ग्रिल्स इस शो में तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए बताते हैं कि कैसे अगर आप जंगल में फंस जाए तो खुद को सुरक्षित रखें। इस शो में अमेरिका के पूर्व राषट्रपति बराक ओबामा भी शिरकत कर चुके हैं। लेकिन अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शो में नजर आएंगे। इस बारे में खुद बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है।

12 अगस्त को आएगा शो

12 अगस्त को आएगा शो

बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के शो में हिस्सा लेने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, जिसमे उन्होंने पीएम मोदी के साथ का एक वीडियो साझा किया है। जिसमे उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि पीएम मोदी उनके शो में नजर आएंगे। बेयर ने ट्वीट करके लिखा है कि दुनियाभर के 180 देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनजाने पहलू से रूबरू होंगे। आप पीएम मोदी के इस शो को डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त रात 9 बजे देख सकते हैं।

नोट: सारी तस्वीरें और वीडियो डिस्कवरी चैनल से ली गई हैं।

पीएम मोदी को भेंट की जैकेट

पीएम मोदी को भेंट की जैकेट

बेयर ग्रिल्स ने जो वीडियो जारी किया है उसमे देखा जा सकता है कि पीएम मोदी एक गाड़ी में हैं। वह शो के होस्ट बेयर से बातचीत करते हुए देखे जा सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ एक नाव में भी बैठे देखे जा सकते हैं। जिसमे दोनों एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में बेयर पीएम मोदी को एक जैकेट भी भेंट करते हैं। दिलचस्प बात है कि पीएम मोदी वीडियो के एक हिस्से में हिंदी में बात करते हुए दिखते हैं।

हो चुका है विवाद

बता दें कि डिस्कवरी चैनल पर पीएम मोदी के इस शूट को लेकर काफी विवाद भी हो चुका है। दरअसल जब पुलवामा में हमला हुआ था तो उस समय पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमे देखा जा सकता है कि पीएम शूटिंग कर रहे हैं। तस्वीरें सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसपर काफी विवाद खड़ा किया था और पीएम मोदी पर संगीन आरोप लगाए थे। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा था कि पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर' फिल्म शूटिंग करते रहे।देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।

<strong>इसे भी पढ़ें- International Tiger Day: PM मोदी ने जारी की रिपोर्ट, जानिए कितनी हुई बाघों की संख्या</strong>इसे भी पढ़ें- International Tiger Day: PM मोदी ने जारी की रिपोर्ट, जानिए कितनी हुई बाघों की संख्या

Comments
English summary
PM Modi will be seen with Bear Grylls in discovery channel show Man vs Wild.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X