क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस बार 15 अगस्त को लालकिले पर दिखेगा पीएम मोदी के साफे का पांचवा रंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के कार्यकाल के आखिरी वर्ष में 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपना भाषण देंगे। पीएम मोदी का यह भाषण कई मायनों में अहम है, एक तरफ जहां पीएम मोदी बतौर पीएम अपना यह आखिरी भाषण देंगे तो दूसरी तरफ माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। पीएम मोदी 15 अगस्त को अपनी पोशाक और पगड़ी को लेकर भी हर बार चर्चा में रहते हैं, ऐसे में लोगों की इस बात पर भी नजर रहेगी कि पीएम लालकिले पर कौन सी पगड़ी पहनकर भाषण देंगे।

चार अलग-अलग रंग का साफा

चार अलग-अलग रंग का साफा

इससे पहले 15 अगस्त के अपने पूर्व के चार भाषण के दौरान पीएम मोदी ने अलग-अलग रंग की पगड़ी पहनी थी, जिसने मीडिया और सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले पर पगड़ी पहनकर भाषण देने की परंपरा शुरू की है। लिहाजा इस बार हर किसी की नजर रहेगी कि पीएम किस डिजाइन और रंग क की पगड़ी को पहनते हैं। आइए डालते हैं पीएम की उन चार पगड़ियों पर नजर जो उन्होंने 15 अगस्त के मौके पर पहनी थी।

2017 सबसे लंबा साफा

2017 सबसे लंबा साफा

पीएम मोदी ने पिछले वर्ष जो साफा पहना था वह काफी ज्यादा लंबा था। पिछले सालों में पीएम के साफे पर नजर डालें तो यह उतना लंबा नहीं होता था जितना 2017 में पीले और लाल रंग का साफा पहना था, जो काफी लंबा था, यहां तक कि यह साफा पीएम के घुटने तक लंबा था। यह अभी तक का पीएम का सबसे लंबा साफा था।

2016 में कई रंग का गजशाही साफा

2016 में कई रंग का गजशाही साफा

वहीं अगर 2016 में पीएम के साफे पर नजर डालें तो पीएम ने इस दिन राजस्थानी साफा पहना था, जिसका रंग लाल, गुलाबी और पीले रंग का था। यह साफा जोधपुर का जाना माना गजशाही साफा था। इस साफे में कई रंग थे।

इसे भी पढ़ें- Independence Day 2018: स्वतंत्रता दिवस पर दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश

2015 में 86 मिनट का भाषण

2015 में 86 मिनट का भाषण

वर्ष 2015 में पीएम मोदी ने लाल किले से भाषण देते हुए 86 मिनट का भाषण दिया था, यह अबतक का सबसे लंबा भाषण था जोकि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को दिया था। इस दिन पीएम ने जो साफा पहना था वह केसरिया रंग का था। साफे में लाल और हरी धारियां भी थी जिसकी लंबाई पीएम के कमर तक थी।

2014 में पहली बार पहना साफा

2014 में पहली बार पहना साफा

देश की कमान संभालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में 15 अगस्त को पहली बार साफा पहनकर देश को लालकिले से संबोधित किया था। पीएम ने इस दिन सफेद कुर्ता पायजामा पहना था, जबकि उन्होंने बाधनी प्रिंट का केसरिया साफा पहना था पीएम के साफे का किनारा हरा था, जिसके बाद पीएम पूरे तीन रंग में दिख रहे थे।

Comments
English summary
PM Modi will be seen in different color on 15 august at Lal Quila. This is his 5th address on 15 august.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X