क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
Mann ki Baat में पीएम मोदी ने की जल संरक्षण से लेकर नवरात्रि तक की बात, पढ़ें Highlights
नई दिल्ली, 27 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम को टीवी, फेसबुक, ट्विटर पेज, You Tube और मोबाइल एप पर भी लाइव प्रसारित किया गया। बता दें कि आज 'मन की बात' का 87 वां संस्करण था । मालूम हो कि ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है। आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जल संरक्षण से लेकर नवरात्रि तक की बात की।

पढ़ें इस कार्यक्रम के मुख्य अंश
- भारत की संस्कृति, हमारी भाषाओं, हमारी बोलियां, हमारे रहन-सहन, खान-पान का विस्तार, ये सारी विविधताएं हमारी बहुत बड़ी ताकत हैं: PM मोदी
- 'मन की बात' की एक खूबसूरती ये भी है कि मुझे आपके संदेश और सुझाव बहुत सी भाषाओं, बहुत सी बोलियों में मिलते हैं: PM मोदी
- जल संरक्षण को बनाना होगा मुहिम, 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
- पीएम मोदी ने कहा कि चेक डैम (Check Dam) बनाने हों, बारिश के पानी का संग्रहण हो: Pm मोदी
- इन कुओं या बावड़ियों के संरक्षण के लिए 'जल मंदिर योजना' ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई - पीएम मोदी
- गुजरात में इन Stepwells को वाव कहते हैं | गुजरात जैसे राज्य में वाव की बड़ी भूमिका रही है - पीएम मोदी
- साथियो, मैं तो उस राज्य से आता हूँ, जहाँ पानी की हमेशा बहुत कमी रही है -पीएम मोदी
- हम सबको साथ लेकर अपने पर्व मनाएँ, भारत की विविधता को सशक्त करें, सबकी यही कामना है - पीएम मोदी
- कुछ ही दिन बात ही नवरात्र है | नवरात्र में हम व्रत-उपवास, शक्ति की साधना करते हैं, शक्ति की पूजा करते हैं, यानी हमारी परम्पराएं हमें उल्लास भी सिखाती हैं और संयम भी- पीएम मोदी
गोरखपुर
से
वाराणसी
के
बीच
शुरू
हुई
नई
उड़ान,
सीएम
योगी
बोले-
एयर
कनेक्टिविटी
में
हुआ
काफी
परिवर्तन

- संयम और तप भी हमारे लिए पर्व ही है, इसलिए नवरात्र हमेशा से हम सभी के लिए बहुत विशेष रही है- पीएम मोदी
- मैं 'मन की बात' के श्रोताओं से आग्रह करूँगा कि वे महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले और बाबासाहेब अम्बेडकर से जुड़ी जगहों के दर्शन करने जरुर जाएं - पीएम मोदी
- आपको वहाँ बहुत कुछ सीखने को मिलेगा- पीएम मोदी
- साथियो, महात्मा फुले की इस चर्चा में सावित्रीबाई फुले जी का भी उल्लेख उतना ही ज़रूरी है- पीएम मोदी
- साथियो, अप्रैल के महीने में हम दो महान विभूतियों की जयंती भी मनाएंगे | इन दोनों ने ही भारतीय समाज पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ा है | ये महान विभूतियाँ हैं- महात्मा फुले और बाबा साहब अम्बेडकर - पीएम मोदी
- मेरे प्यारे देशवासियो, देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव, अब जन भागीदारी की नई मिसाल बन रहा है: पीएम मोदी
- यदि अवसर मिले, तो आप कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में बिप्लॉबी भारत गैलरी देखने ज़रूर जाइयेगा: पीएम मोदी
- एक सप्ताह तक भारत के पूरब और पश्चिम की संस्कृतियों का ये मेल, ये माधवपुर मेला, एक भारत - श्रेष्ठ भारत की बहुत सुन्दर मिसाल बना रहा है |मेरा आपसे आग्रह है, आप भी इस मेले के बारे में पढ़ें और जानें: पीएम मोदी
Comments
mann ki baat narendra modi air all india radio radio पीएम मोदी नरेंद्र मोदी मन की बात रेडियो ऑल इंडिया रेडियो
English summary
PM Narendra Modi will address the nation today at 11 am in the 87th episode of Mann ki Baat , Read Highlights.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें