क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पांच दिन में मोदी नापेंगे 10 राज्य, करारी हार के बाद पहली बार जाएंगे छत्तीसगढ़

Google Oneindia News

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी(शुक्रवार) से अगले पांच दिनों तक 10 राज्यों का तूफानी दौरा करेंगे। 2019 लोकसभा चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की इस दौरे को चुनाव प्रचार की जोरदार शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी 10 राज्यों के इस दौरे में एक रात असम में भी बिताएंगे। रविवार को जम्मू कश्मीर के सभी तीन क्षेत्रों में उनके दौरे और पिछले शनिवार को पश्चिम बंगाल की यात्रा के बाद वो ये दौरा करेंगे।

छत्तीसगढ़ में हार के बाद पहला दौरा

छत्तीसगढ़ में हार के बाद पहला दौरा

8 फरवरी को पीएम मोदी तीन राज्यों के दौरे पर होंगे। इसमें से वो एक रैली छत्तीसगढ़ में करेंगे। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में वो रैली को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद ये उनका पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। भाजपा को 15 साल बाद विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सत्ता से बाहर किया था। यहां से पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में जाएंगे और जलपाईगुड़ी में रली को संबोधित करेंगे।

ममता और मोदी सरकार के बीच टकराव

ममता और मोदी सरकार के बीच टकराव

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई की पूछताछ के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गई थीं। इसके बाद ममता बनर्जी ने राज्य में शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ की रैलियों पर रोक लगा दी थी। मोदी पिछले हफ्ते भी बंगाल गए थे। पश्चिम बंगाल से पीएम सीधे असम जाएंगे और रात को वहीं रुकेंगे।

9 फरवरी को उत्तर-पूर्व के 3 राज्यों का करेंगे दौरा

9 फरवरी को उत्तर-पूर्व के 3 राज्यों का करेंगे दौरा

पीएम मोदी 9 फरवरी को असम की राजधानी गुवाहाटी में कईं विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। वो वहां ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल के लिए आधारशिला का पत्थर रखने के साथ एम्स का शिलान्यास और नई गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। यह गैस पाइपलाइन नॉर्थ ईस्ट को नैशनल गैस ग्रिड से जोड़ेगी। इसके बाद पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश जाएंगे। अरुणाचल में मोदी नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वो वो त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करने के बाद दिल्ली लौटेंगे।

दक्षिण भारत का करेंगे दौरा

दक्षिण भारत का करेंगे दौरा

10 फरवरी को पीएम मोदी तमिलनाडु जाएंगे। वो तिरुपुर में रैली
को संबोधित करेंगे, वहां से वो कर्नाटक जाएंगे और हुबली में एक अन्य
जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी कर्नाटक से आंध्र प्रदेश के गुंटूर में
में एक और रैली को संबोधित करेंगे। 11 फरवरी को पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जाएंगे और अक्षयपात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में
शामिल होंगे। यह संस्था देश में 18 लाख बच्चों को मिड डे मील
कार्यक्रम के जरिए भोजन उपलब्ध कराने का करती है। पीएम मोदी यहां
कुछ बच्चों को अपने हाथ से खाना परोसकर देंगे। इस कार्यक्रम में
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और यूपी के सीएम
योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इसके बाद 12 फरवरी को पीएम
मोदी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्वच्छ शक्ति कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इस कार्यक्रम में देश भर की महिला सरपंच हिस्सा लेने वाली हैं।

Comments
English summary
pm modi To Visit 10 States In Five Days Ahead Of lok sabha Elections 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X