क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Survey: फिटनेस के मामले में कोहली से भी आगे PM मोदी, बने नंबर 1, योग गुरू रामदेव भी रह गए पीछे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर देश की जनता से ये कहते हैं कि अगर इंडिया को हिट बनाना है तो देश के हर वासी को फिट होना होगा इसलिए वो लोगों से अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने को कहते हैं कि क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही हेल्दी ब्रेन होता है, खास बात ये है पीएम केवल ये बातें कहते नहीं है बल्कि खुद भी अमल करते हैं और उनकी फिटनेस इस बात का ताजा सबूत है, ताजा सर्वे में उन्होंने इस मामले में योग गुरू बाबा रामदेव, बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

फिटनेस के मामले में कोहली से भी आगे PM मोदी

फिटनेस के मामले में कोहली से भी आगे PM मोदी

आपको बता दें कि ये फिटनेस सर्वे मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी GOQII ने देशभर में करवाया था। इस सर्वे में 2019 के Top 30 Health and Fitness Influencers की सूची जारी की गयी है, जिसे इंडियन यूथ फिटनेस के मामले में अपना आईकॉन मानते हैं और इस लिस्ट में पहली सीट पीएम मोदी को हासिल हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार इस सर्वे में पहले स्थान पर आये हैं।

यह पढ़ें: बच्चों को पढ़ाने गईं जया प्रदा खुद नहीं लिख पाईं अंग्रेजी में 'Country', हुईं जमकर ट्रोल यह पढ़ें: बच्चों को पढ़ाने गईं जया प्रदा खुद नहीं लिख पाईं अंग्रेजी में 'Country', हुईं जमकर ट्रोल

अक्षय-कोहली भी रह गए पीछे

अक्षय-कोहली भी रह गए पीछे

इस लिस्ट में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के अलावा कई खिलाड़ी भी शामिल हैं लेकिन उन सबको पछाड़कर पीएम मोदी का नंबर वन बनना अपने आप में एक खास बात है, इस लिस्ट में फिटनेस आईकॉन अक्षय कुमार नंबर दो पर , योग गुरू बाबा रामदेव नंबर तीन पर, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नंबर चार पर, 5वें नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, 6ठें नंबर पर दीपिका पादुकोण, 7वें नंबर पर रणवीर सिंह, 8वें नंबर पर करीना कपूर, 9वें नंबर पर टाइगर श्रॉफ और 10वें नंबर पर प्रियंका चोपड़ा हैं।

यह पढ़ें: कब, कहां, कैसे और किससे शादी करने वाले हैं सलमान खान, जानने के लिए जरूर देखें ये Videoयह पढ़ें: कब, कहां, कैसे और किससे शादी करने वाले हैं सलमान खान, जानने के लिए जरूर देखें ये Video

क्या है इस सर्वे का मतलब

क्या है इस सर्वे का मतलब

GOQII के संस्थापक एवं सीईओ विशाल गोंडल ने बयान में कहा कि यह रिपोर्ट हमारे देश की सबसे प्रभावशाली हेल्थकेयर हस्तियों की पहचान करने का एक प्रयास है, जो भारत को स्वस्थ बनाने की ताकत रखती हैं, भारत सरकार के साथ ही हमारा भी यह लक्ष्य है।

पीएम मोदी के फिटनेस का राज

पीएम मोदी के फिटनेस का राज

इस रिपोर्ट के बाद एक बार फिर से पीएम के फिटनेस की बातें लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गई है, पीएम के बारे में कहा जाता है कि वो 18 घंटे लगातार काम करते हैं और इसी वजह से उनके साथ काम करने वाले काफी परेशान रहते हैं क्योंकि पीएम की वजह से उन्हें भी इतनी देर तक काम करना पड़ता है। कुछ वक्त पहले पीएम की फिटनेस के बारे में खुलकर बात की थी उनके योग गुरू एच. आर. नागेन्द्र ने, जिन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की लाइफ काफी नियमों से चलती है जिसकी वजह से ही वो स्वस्थ रहते हैं। मोदी कर्म योगी हैं, जिसके कारण वो बिना थके अपना कार्य बखूबी कर पाते हैं।

यह पढ़ें: गौतम ने लिया गंभीर फैसला, अपनी सैलरी से करवाएंगे श्मशान-घाटों की मरम्मत यह पढ़ें: गौतम ने लिया गंभीर फैसला, अपनी सैलरी से करवाएंगे श्मशान-घाटों की मरम्मत

सुबह योग जरूर करते हैं पीएम मोदी

सुबह योग जरूर करते हैं पीएम मोदी

योग गुरू ने कहा था कि पीएम मोदी चाहे जाड़ा हो, गर्मी हो या फिर बरसात हो, सुबह योग जरूर करते हैं, जिसकी वजह से ही वो तनाव मुक्त रहते हैं और अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं। योग गुरू ने कहा था कि उन्होंने 1990 के दशक में मोदी को योग सिखाया था और उसके बाद से वह लगातार योग कर रहे हैं, वक्त बदल चुका है लेकिन मोदी का नियम नहीं बदला।

यह पढ़ें: दारू पार्टी में तमंचे पर डिस्को करते नजर आए BJP विधायक 'राणा जी', Video हुआ वायरलयह पढ़ें: दारू पार्टी में तमंचे पर डिस्को करते नजर आए BJP विधायक 'राणा जी', Video हुआ वायरल

Comments
English summary
Prime Minister @narendramodi topped the list of India's Top 30 Health and Fitness Influencers for 2019 which was released by GOQii. Modi was followed by akshaykumar and Yogrishiramdev.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X