क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबट के साथ की बैठक, इन अहम मुद्दों पर बनी सहमति

Google Oneindia News

नई दिल्ली, अगस्त 05: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से मुलाकात की। टोनी एबॉट ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के विशेष व्यापार दूत की हैसियत से भारत का दौरा कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया समग्र रणनीतिक भागीदारी की क्षमताओं के पूर्ण दोहन के लिए द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर विचार विमर्श किया है। एबॉट दो से छह अगस्त तक भारत में है और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय मंत्रियों, व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

PM Modi today met former Australian PM Tony Abbott

पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने जोर देकर कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ने से दोनों देशों को कोविड-19 महामारी से पैदा आर्थिक चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना करने में मदद मिलेगी। साथ ही, इससे उन्हें एक स्थायी, सुरक्षित और संपन्न भारत-प्रशांत क्षेत्र के अपने साझा विजन को साकार करने में भी सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल के समय में भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में उल्लेखनीय विकास पर संतोष प्रकट किया और इस सफर में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन व पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबट के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री ने बीते साल प्रधानमंत्री मॉरिसन के साथ हुए अपने शिखर सम्मेलन को भी याद किया और स्थितियों को देखते हुए जल्द से जल्द भारत में प्रधानमंत्री मॉरिसन की मेजबानी की अपनी इच्छा दोहराई। 4 जून, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय संबंधों को एक समग्र रणनीतिक भागीदारी तक बढ़ाया गया, जिसके तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया ने परस्पर लाभ के लिए व्यापार व निवेश के प्रवाह को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता प्रकट की और एक द्विपक्षीय समग्र आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) पर फिर से जुड़ने का फैसला किया।

बुधवार को निलंबित हुए सांसद ने तोड़ा मेन गेट का कांच, महिला सुरक्षाकर्मी हुई घायल, TMC ने किया खंडनबुधवार को निलंबित हुए सांसद ने तोड़ा मेन गेट का कांच, महिला सुरक्षाकर्मी हुई घायल, TMC ने किया खंडन

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल जून में एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया। पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने एक ऐतिहासिक 'म्यूचुअल लॉजिस्टिक्स सपोर्ट एग्रीमेंट ' सौदे पर हस्ताक्षर किए। यह दोनों राष्ट्रों की सैन्य बलों में सुधार करेगा। टोनी एबट की वर्तमान यात्रा इस साझा महत्वाकांक्षा को प्रदर्शित करती है।

Comments
English summary
PM Modi today met former Australian PM Tony Abbott
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X