क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक: पीएम मोदी आज जिसका करेंगे उद्घाटन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन करेंगे। इस स्मारक में चार वृत्ताकार परिस हैं और इसमे एक स्मृति स्तंभ भी है, जिसके नीचे अमर जवान ज्योति की तरह हमेशा अखंड ज्योति जलती रहेगी। स्मारक के भीतर बने चारों वृत्तों पर अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र और रक्षक चक्र बना है। मन की बात के आखिरी एपिसोड में पीएम मोदी ने इसका जिक्र करते हुए कहा था कि युद्ध स्मारक को लेकर लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है, हम अपने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं।

modi

बता दें कि यह युद्ध स्मारक इंडिया गेट के पास स्थित है, जिसे 40 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है। इसे रिकॉर्ड एक वर्ष के भीतर तैयार किया गया है। युद्ध स्मारक के निर्माण में कुल 176 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है। इसमे बनी 16 दीवारों पर कुल 25942 वीर सैनिकों का नाम अंकित है। इन सैनिकों के नाम ग्रेनाइट पत्थर पर उनकी रैंक और रेजिमेंट के साथ दर्ज है। एकीकृत रक्षा स्टाफ प्रमुख लेफ्टिनेंट जरल पीएस राजेश्वर ने बताया कि पीएम मोदी सोमवार को इस स्मारक को देश को समर्पित करेंगे।

जिन जवानों के नाम इस स्मारक की दीवारों पर अंकित हैं उन्होंने 1962 में भारत चीन के युद्ध और 1947, 1965, 1971, 1999 में अपने प्राणों की आहूति दी थी। इस युद्ध स्मारक का निर्माण पिछले वर्ष फरवरी माह में शुरू हुआ था। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इसका जिक्र करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का ना होना अक्सर दुखी करता था। लेफ्टिनेंट जनरल राजेश्वर ने बताया कि ना सिर्फ इस स्मारक बल्कि इंडिया गेट के नीचे अमर जवान ज्योति भी हमेशा की तरह से जलती रहेगी।

इसे भी पढ़ें- Pulwama Attack: पीएम मोदी की चेतावनी से घबराए इमरान खान ने की ये अपील

Comments
English summary
PM Modi to dedicate National War memorial to the nation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X